इंदौर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024: BJP की बंपर जीत, दूसरे सबसे ज्यादा वोट NOTA को मिले

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने इंदौर सीट पर शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि अन्य 13 उम्मीदवार और यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

INDORE Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने इंदौर सीट पर शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) विजयी हुए हैं। इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्हें 1226751 से वोट मिले और उनकी जीत का अंतर 1175092 रहा। इस सीट से अन्य 13 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। हालांकि, कांग्रेस के टिकट पर खड़े हुए  अक्षय कांति बम ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था। इसके चलते शंकर लालवानी की इस जीत को एकतरफा जीत कहा जा सकता है। यहां भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा वोट NOTA को मिले, जो 218674 हैं।

इंदौर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- 1989 से लेकर 2019 तक, 9 बार से इंदौर सीट पर खिल रहा बीजेपी का कमल

- इंदौर की जनता ने लोकसभा इलेक्शन में 8 बार सुमित्रा महाजन, ताई को जिताया

- इंदौर लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को विजय मिली थी

- शंकर लालवानी ने 2019 में 5 करोड़ की संपत्ती-21 लाख कर्ज घोषित किया, 2 केस

- 2014 में इंदौर की जनता ने लगातार 8वीं बार सुमित्रा महाजन को दिया आर्शीवाद

- सुमित्रा महाजन के पास 2014 के चुनाव में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, कर्ज 35 लाख

- सुमित्रा महाजन 2014 से लेकर 2019 तक, लोकसभा की 16वीं अध्यक्ष भी थीं

- लोकसभा की सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली महिला सदस्य सुमित्रा महाजन

नोटः इंदौर संसदीय चुनाव 2019 में कुल 2350580 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 2115303 थी। बीजेपी ने 2019 का चुनाव जीता था। शंकर लालवानी को इंदौर की जनता ने 1068569 वोट देकर अपना सांसद चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी को 520815 वोट मिला था। हार का अंतर 547754 वोट था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में इंदौर की जनता ने बीजेपी को आर्शीवाद दिया था। सुमित्रा महाजन (ताई) ने 466901 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल को बंपर तरीके से हराया था। ताई को 854972 वोट, जबकि पटेल को 388071 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts