जेल से बाहर आकर इंद्राणी मुखर्जी ने कहा- 'खुला आसमान दिखा, मैं बहुत खुश हूं'

बेटी शीना बोरा की हत्या (Sheena Bora murder) के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) बाहर आ गईं हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। बाहर आकर इंद्राणी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं।

मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या (Sheena Bora murder) के आरोप में छह साल से अधिक समय से जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) बाहर आ गईं हैं। बुधवार को उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। वह भायखला जेल में बंद थीं।

जेल से बाहर निकलते समय इंद्राणी मुखर्जी ने सफेद कपड़े पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि बाहर आकर बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्होंने अभी तक आगे की कोई योजना नहीं बनाई है। जेल परिसर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा , "खुला आसमान दीखा। बहुत खुश हूं। मैं बहुत खुश हूं। मैंने जेल में बहुत कुछ सीखा है...। मैं इसके बारे में बाद में बात करूंगी। सहानुभूति और क्षमा पर मुझे विश्वास है।"

Latest Videos

शीना बोरा की हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं इंद्राणी मुखर्जी 
बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत राशि 2 लाख रुपए तय की और कहा कि इंद्राणी को दो सप्ताह के भीतर राशि जमा करनी होगी। इंद्राणी मुखर्जी पिछली शादी से अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं। शीना का 2012 में कथित तौर पर अपहरण कर हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को मुंबई के बाहरी इलाके में एक गड्ढे में छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें- वह मां नहीं चुड़ैल है..! इंद्राणी के लिए किसने यह बात अपनी डायरी में लिखी थी

इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति और मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी भी दो अन्य लोगों के साथ इस मामले में आरोपी थे। पीटर मुखर्जी भी इस मामले में जेल की सजा काट चुके हैं। इंद्राणी और पीटर ने 2007 में आईएनएक्स नेटवर्क स्थापित किया था, लेकिन दो साल बाद गबन के आरोपों के बीच अपनी हिस्सेदारी बेच दी। प्रवर्तन निदेशक ने आरोप लगाया था कि 2008 में कार्ति चिदंबरम ने पति और पत्नी को उनके उद्यम में करोड़ों के विदेशी निवेश के लिए मंजूरी दिलाने में मदद की, जिसके लिए उन्हें कथित रूप से रिश्वत भी मिली। मामले की अभी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Sheena Bora Murder Case: जानें कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी जिसने करवाई अपनी ही बेटी शीना वोरा की हत्या 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025