यूट्यूब और ट्वीटर को केंद्र सरकार के आईबी मंत्रालय ने बड़ा आदेश जारी किया है। महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का प्रदर्शन करने वाले वीडियोज को सोशल मीडिया के दोनों प्लेटफार्म्स को हटाना होगा।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब और ट्वीटर को बड़ा आदेश जारी किया है। केंद्र ने ट्वीटर व यूट्यब से महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने वाले परफ्यूम ब्रांड के वीडियोज को हटाने को कहा है। I&B मंत्रालय ने ट्विटर, यूट्यूब से अपने प्लेटफॉर्म से उन परफ्यूम ब्रांड के वीडियो को हटाने को कहा है, जिनसे महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने के लिए आक्रोश पैदा हुआ है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन के उन वीडियोज को हटाने के लिए कहा जिसमें महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने के लिए नाराजगी जताई जा रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा है कि वीडियो सभ्यता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन है।
विज्ञापन से एक बडे़ वर्ग में असंतोष, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने वाला एड
परफ्यूम ब्रांड के वीडियो ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग के बीच आक्रोश फैलाया है। बताया जा रहा है कि विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देने को प्रेरित कर रहा है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर परफ्यूम का अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है। मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन के सभी उदाहरणों को तुरंत हटाने के लिए कहा है।
मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को लिखे पत्र में कहा है कि भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने भी वीडियो को अपने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया है और विज्ञापनदाता से विज्ञापन को तत्काल आधार पर निलंबित करने को कहा है।