मल्टीनेशनल कंपनी का बड़ा अधिकारी कार में पी रहा था सिगरेट, ठग ने कार रोकी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि 95 हजार रुपये 30 ग्राम सोना गंवा बैठा शख्स

नायर जब अपने ऑफिस पहुंचे तो अपने साथ हुई कथित लूट की घटना के बारे में बताया। दोस्तों के कहने पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बेंगलुरू: एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के बड़े पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को अपनी कार में सिगरेट पीना काफी नुकसानदायक साबित हुआ। एक ठग ने पुलिस को शिकायत करने की धमकी देते हुए प्राइवेट फाइनेंस अफसर से 95 हजार रुपये नकदी और 30 ग्राम सोना ठग लिया। यह घटना पूर्वी बेंगलुरू के बेन्निगनहल्ली क्षेत्र की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एक स्कूटर सवार व्यक्ति आया और पुलिस को शिकायत करने की धमकी देते हुए 95 हजार रुपये और 30 ग्राम सोना उससे वसूल लिया।

इस तरह हुई ठगी...

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि नागवारा पाल्या के रहने वाले धनंजय नायर अपनी कार से ऑफिस बुधवार को जा रहे थे। वह एक मल्टीनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस कंपनी में क्रेडिट इवैल्युएशन अफसर है। एक व्यक्ति ने नायर को कार चलाते के दौरान सिगरेट पीते हुए देख लिया। स्कूटर वाले ने उनकी कार का पीछा किया और बेन्निगनहल्ली अंडरपास पर उन्हें घेर लिया। ठग ने कथित तौर पर नायर को धमकी दी कि पुलिस से वह शिकायत कर उसे कार में सिगरेट पीने के लिए गिरफ्तार कराएगा। नायर को उसने कार का दरवाजा खोलने को मजबूर किया। फिर वह उस कार में बैठ गया। ठग ने कुछ आईडी दिखाते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से संबंध होने होने की बात कही।

कार में घुसकर किया ब्लैकमेल

ठग जब कार में घुस गया तो उसने नायर को बताया कि उसके पास हथियार है। वह जैसा कहे वैसा ही वह करे। बदमाश ने नायर का मोबाइल फोन और बटुआ छीन लिया। उसे एक एटीएम के पास कार रोकवा दी और पैसे निकालने के लिए मजबूर किया। नायर ने क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपये और डेबिट कार्ड से 45,000 रुपये निकाले। बदमाश ने कथित तौर पर 95,000 रुपये निकाले और नायर से करीब 30 ग्राम वजन की दो सोने की चेन छीन ली।

ऑफिस पहुंच अपने दोस्तों को बताई लूट की बात

नायर जब अपने ऑफिस पहुंचे तो अपने साथ हुई कथित लूट की घटना के बारे में बताया। दोस्तों के कहने पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। राममूर्तिनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ वसूली का पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एटीएम और अंडरपास के नजदीक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हालांकि, एटीएम में आरोपी नहीं आ सका है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के दो शहरों के बदले नाम: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को अब इन नामों से जाना जाएगा, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड