मल्टीनेशनल कंपनी का बड़ा अधिकारी कार में पी रहा था सिगरेट, ठग ने कार रोकी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि 95 हजार रुपये 30 ग्राम सोना गंवा बैठा शख्स

Published : Feb 26, 2023, 01:07 AM IST
Fraud

सार

नायर जब अपने ऑफिस पहुंचे तो अपने साथ हुई कथित लूट की घटना के बारे में बताया। दोस्तों के कहने पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बेंगलुरू: एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के बड़े पद पर कार्यरत एक व्यक्ति को अपनी कार में सिगरेट पीना काफी नुकसानदायक साबित हुआ। एक ठग ने पुलिस को शिकायत करने की धमकी देते हुए प्राइवेट फाइनेंस अफसर से 95 हजार रुपये नकदी और 30 ग्राम सोना ठग लिया। यह घटना पूर्वी बेंगलुरू के बेन्निगनहल्ली क्षेत्र की है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि एक स्कूटर सवार व्यक्ति आया और पुलिस को शिकायत करने की धमकी देते हुए 95 हजार रुपये और 30 ग्राम सोना उससे वसूल लिया।

इस तरह हुई ठगी...

पुलिस ने बताया कि नागवारा पाल्या के रहने वाले धनंजय नायर अपनी कार से ऑफिस बुधवार को जा रहे थे। वह एक मल्टीनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस कंपनी में क्रेडिट इवैल्युएशन अफसर है। एक व्यक्ति ने नायर को कार चलाते के दौरान सिगरेट पीते हुए देख लिया। स्कूटर वाले ने उनकी कार का पीछा किया और बेन्निगनहल्ली अंडरपास पर उन्हें घेर लिया। ठग ने कथित तौर पर नायर को धमकी दी कि पुलिस से वह शिकायत कर उसे कार में सिगरेट पीने के लिए गिरफ्तार कराएगा। नायर को उसने कार का दरवाजा खोलने को मजबूर किया। फिर वह उस कार में बैठ गया। ठग ने कुछ आईडी दिखाते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से संबंध होने होने की बात कही।

कार में घुसकर किया ब्लैकमेल

ठग जब कार में घुस गया तो उसने नायर को बताया कि उसके पास हथियार है। वह जैसा कहे वैसा ही वह करे। बदमाश ने नायर का मोबाइल फोन और बटुआ छीन लिया। उसे एक एटीएम के पास कार रोकवा दी और पैसे निकालने के लिए मजबूर किया। नायर ने क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपये और डेबिट कार्ड से 45,000 रुपये निकाले। बदमाश ने कथित तौर पर 95,000 रुपये निकाले और नायर से करीब 30 ग्राम वजन की दो सोने की चेन छीन ली।

ऑफिस पहुंच अपने दोस्तों को बताई लूट की बात

नायर जब अपने ऑफिस पहुंचे तो अपने साथ हुई कथित लूट की घटना के बारे में बताया। दोस्तों के कहने पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। राममूर्तिनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ वसूली का पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एटीएम और अंडरपास के नजदीक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। हालांकि, एटीएम में आरोपी नहीं आ सका है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के दो शहरों के बदले नाम: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को अब इन नामों से जाना जाएगा, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल