Women's Day 2022: 29 हस्तियों को 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति, मोदी ने की मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Womens Day) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 10:10 AM IST / Updated: Apr 05 2023, 01:56 PM IST

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Womens Day) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का सप्ताह भर चलने वाला समारोह नई दिल्ली में एक मार्च, 2022 को शुरू हुआ था। इस समारोह का समापन नारी शक्ति पुरस्कार वितरण से होगा। ये पुरस्कार वर्ष 2020 और 2021 के लिये हैं तथा राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द एक विशेष समारोह में प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था।

यह भी पढ़ें-जन औषधि दिवस पर बोले PM मोदी-प्राइवेट कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी कॉलेजों के बराबर फीस लगेगी

PM ने की सम्मानित हस्तियों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत की। सभी 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिये 14-14) 29 हस्तियों को प्रदान किए जाएंगे। ये पुरस्कार उन लोगों को दिये जाएंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, खासकर जोखिम वाली और सीमान्त महिलाओं के लिये उत्कृष्ट सेवा की है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का टिकट खरीदकर की यात्रा, ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से की बात

यह भी जानें
‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किए जाते हैं। ये पुरस्कार उन महिलाओं को दिये जाते हैं, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महती कार्य किया हो। उल्लेखनीय है कि आयु, भौगोलिक बाधायें या संसाधनों तक पहुंच का अभाव इन उत्कृष्टता हासिल करने वाली महिलाओं को अपने सपने पूरे करने से नहीं रोक पाया। उनकी अदम्य भावना हमारे पूरे समाज तथा युवा मन को खासतौर से प्रेरित करेगी, ताकि वे लैंगिक पूर्वाग्रहों को तोड़ सकें तथा लैंगिक असमानता और भेदभाव के खिलाफ खड़े हो सकें। ये पुरस्कार उन महिलाओं के प्रयासों को मान्यता देते हैं, जो समाज की उन्नति में समान रूप से भागीदार बन रही हैं।

यह भी पढ़ें-मुस्लिम महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने RSS चलाएगा अभियान, कई शहरों का किया दौरा

इन क्षेत्रों की महिलाओं को मिल रहा पुरस्कार
वर्ष 2020 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में विभिन्न क्षेत्रों की महिलायें शामिल हैं, जैसे उद्यमशीलता, कृषि, नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम तथा वन्यजीव संरक्षण। वर्ष 2021 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं में भाषा-विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य, दिव्यांगजन अधिकार आदि क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हैं।


नामराज्यक्षेत्रनामराज्यक्षेत्र
अनिता गुप्ताबिहारसामाजिक उद्यमशीलतासथुपति प्रसन्ना श्रीआंध्रप्रदेशभाषा-विज्ञानी– अल्पसंख्यक जनजातीय भाषा का संरक्षण
उषाबेन दिनेशभाई वसावागुजरातजैविक किसान और जनजातीय स्वयंसेवीतागे रीता ताखेअरुणाचल प्रदेशउद्यमी
नासिरा अख्तरजम्मू एवं कश्मीरनवोन्मेषी -  पर्यावरण संरक्षणमधुलिका रामटेकछत्तीसगढ़समास सेवी
संध्या धरजम्मू एवं कश्मीरसमाज सेवीनिरंजनाबेन मुकुलभाई कालार्थीगुजरातलेखिका और शिक्षाशास्त्री
निवृत्ति रायकर्नाटककंट्री हेड, इंटेल इंडियापूजा शर्माहरियाणाकिसान और उद्यमी
टिफेनी ब्रारकेरलसमाजसेवी – दृष्टि बाधितों के लिये कार्यअंशुल मल्होत्राहिमाचल प्रदेशबुनकर
पद्मा यांगचानलद्दाखलद्दाख क्षेत्र में भूली-बिसरी पाक कला और वस्त्र को दोबारा जीवित करनाशोभा गस्तीकर्नाटकसमाज सेवी – देवदासी प्रथा उन्मूलन के लिये कार्य
जोधाइया बाई बैगामध्य प्रदेशजनजातीय बैगा चित्रकारराधिका मेननकेरलकप्तान मर्चेंट नेवी – आईएमओ द्वारा समुद्र में असाधारण वीरता दिखाने के लिये पुरस्कृत पहली महिला
सायली नंदकिशोर अगवानेमहाराष्ट्रडाउन सिंड्रोम से पीड़ित कथक नृत्यांगनाकमल कुम्भारमहाराष्ट्रसामाजिक उद्यमी
वनिता जगदेव बोराडेमहाराष्ट्रसांपों को बचाने वाली पहली महिला बचावकर्ताश्रुति महापात्राओडिशादिव्यांगजन अधिकार कार्यकर्ता
मीरा ठाकुरपंजाबसिक्की ग्रास कलाकारबतूल बेगमराजस्थानमांड और भजन लोक गायन
जया मुथू, तेजम्मा (संयुक्त रूप से)तमिलनाडुकलाकार – टोडा कढ़ाईतारा रंगास्वामीतमिलनाडुमनोचिकित्सिक और शोधकर्ता
इला लोध (मरणोपरान्त)त्रिपुराप्रसूति विज्ञानी और स्त्री रोग विशेषज्ञनीरजा माधवउत्तरप्रदेशहिन्दी लेखिका – ट्रांसजेंडरों और तिब्बती शरणार्थियों के लिये कार्य
आरती राणाउत्तरप्रदेशहथकरघा बुनकर और शिक्षकनीना गुप्तापश्चिम बंगालगणितज्ञ

Read more Articles on
Share this article
click me!