भारत में इंटरनेट: 1.3 बिलियन पहुंचेगी न्यू इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की संख्या, डिजिटल इकॉनमी सुरक्षित और विश्वसनीय- राजीव चंद्रशेखर

Published : Apr 05, 2023, 05:24 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 07:14 PM IST
rajeev chandrasekhar

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ट्वीट किया है कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 1.3 बिलियन तक पहुंचने की पूरी संभावना है। इतना ही नहीं देश में डिजिटल इकॉनमी सुरक्षित और विश्वसनीय बनी रहेगी। 

Internet Users India. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने ट्वीट किया है कि देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 1.3 बिलियन तक पहुंचने की पूरी संभावना है। इतना ही नहीं देश में डिजिटल इकॉनमी सुरक्षित और विश्वसनीय बनी रहेगी। सिडनी डॉयलाग के दौरान राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट और डिजिटल इकॉनमी पूरी तरह से सुरक्षित है, स्थिर और विश्वसनीयता बनी रहेगी।

 

 

राजीव चंद्रशेखर का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नई और उभरती हुई तकनीकी की वजह से कई तरह की चुनौतियां भी सामने आती हैं लेकिन समान विचारधारा वाले देशों को इससे निबटने के लिए एक समान सहयोगी ढांचे पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार, जबरदस्ती और नियंत्रण के विषय पर सिडनी डायलॉग सुरक्षा संतुलन बनाने का काम करता है। केंद्रीय मंत्री ने देश में बढ़ते डिजिटलाइजेश के बारे में कहा कि यह न्यू इंडिया है और नई प्रौद्योगिकी के साथ देश तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसकी वजह से देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

डिजिटल इंडिया कानून पर की थी चर्चा

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित डिजिटल इंडिया कानून पर भी चर्चा की थी, जिसमें जासूसी चश्मे और पहले जाने वाले जासूसी उपकरणों का प्राप्त डाटा संभालन के नियम बनाए गए हैं और यह मसौदा इसी महीने संसद में पेश किया जाना है। उन्होंनें कहा कि सभी शेयरधारकों से बातचीत के बाद ही डिटिजल इंडिया अधिनियम के प्रारूप को अंतिम रुप दिया जाना है। संसद में रखे जाने से पहले करीब 60 दिनों तक इस अधिनियम पर सार्वजनिक परामर्श किया जाएगा। देश में तेजी से बदलते इकॉनमिकल टेक्निकल परिवेश को देखते हुए यूजर्स को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह मसौदा तैयार किया जा रहा है। इसे अगले 10 वर्षों के भविष्य को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का दौरा: 8-9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, कई योजनाओं का उद्घाटन

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग