Interpol red corner notice to Goldie Brar 28 वर्षीय गायक-राजनेता सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose wala murder) के मामले में इंटरपोल ने सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब पुलिस ने कहा कि उसने फरीदकोट में गोल्डी बराड़ के खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग मामलों के संबंध में मूसे वाला की हत्या से 10 दिन पहले गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस मांगा था। हालांकि, इंटरपोल संपर्क एजेंसी सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि पंजाब पुलिस ने मूसे वाला की हत्या के एक दिन बाद 30 मई को ही रेड कॉर्नर नोटिस मांगा था।
गोल्डी बराड़ पर कई केस
गोल्डी बराड़ के खिलाफ नवंबर 2020 और फरवरी 2021 में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि मामले दर्ज किए गए थे। उनके खिलाफ इंटरपोल नोटिस में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध वेपन्स की आपूर्ति, हत्या का प्रयास का आरोप है।
अज्ञात हमलावरों ने की थी पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या
28 वर्षीय गायक-राजनेता सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (Sidhu Moose wala murder case) कर दी थी। इस हत्या के एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली थी। वह बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी के निकले थे कि अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पूरे देश में आप सरकार की खूब आलोचना हुई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है गोल्डी बराड़
पंजाब के मुक्तसर साहिब में जन्मे 28 वर्षीय गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सक्रिय सदस्य है। बिश्नोई को मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड के रूप में नामजद किया गया है। गोल्डी बरार ने मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि यह युवा अकाली नेता विक्की मिड्दुखेरा की हत्या के प्रतिशोध में था, जो पिछले साल हुई थी।
मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने किया 8 अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने मूसे वाला की हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले का मास्टरमाइंड बनाया था। इससे पहले कई बार पूछताछ की गई। बिश्नोई ने हत्या के साथ किसी भी संबंध से इनकार किया। उसने कहा था कि उसके गिरोह ने योजना बनाई थी और अपराध को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें:
राज्यसभा का रण: 4 राज्यों में दिग्गजों के शह-मात के खेल में विधायकों की वफादारी का लिटमस टेस्ट