भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि सभी sports फेडरेशन्स को यह निर्देश दे दिया गया है कि जिनके भी एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं उनको वैक्सीन की दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद ही लगा दी जाए।
नई दिल्ली। ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीटों और अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन डोज के बीच का अंदर चार सप्ताह कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खिलाड़ियों और अधिकारियों को दूसरा डोज चार सप्ताह में ही लगाने का आदेश जारी कर दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने यह जानकारी दी है।
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने बताया कि सभी sports फेडरेशन्स को यह निर्देश दे दिया गया है कि जिनके भी एथलीट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं उनको वैक्सीन की दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद ही लगा दी जाए।
भारत में कोविशील्ड की दूसरी डोज 12-16 सप्ताह बाद लगाई जा रही
भारत सरकार के एक पैनल ने पिछले महीने ही सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के वैक्सीन कोविशील्ड के दो डोज में अंतर को 12-16 सप्ताह करने की सलाह दी थी। हालांकि, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की दो डोज का अंतर चार सप्ताह ही है।
डेढ़ सौ एथलीट्स को वैक्सीन की एक डोज
भारतीय ओलंपिक संघ ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक के लिए जा रहे भारत के एथलीट्स में 120 एथलीटों और 27 पैराएथलीटों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि चार पैराएथलीट्स समेत 62 को दोनों डोज दिया जा चुका है। कोच और स्टाॅफ मेंबर्स में 114 को पहला शाॅट और 37 को दोनों डोज मिल दी जा चुकी है।
पांच कोविड पाॅजिटिव खिलाड़ी भी लेंगे वैक्सीन
ओलंपिक में खेलने जा रहे पांच खिलाड़ियों को कोरोना हो गया था। रिकवर होने के बाद अब आईओए ने कहा है कि ये सभी अपना वैक्सीनेशन करा लें। ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona