14 दिन में 4 टेस्ट, ड्रेसिंग रूम में 15 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं...कोरोना काल में ऐसा होगा IPL

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल- 2020) यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है, जिससे खिलाड़ियों में संक्रमण का खतरा कम हो सके। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2020 10:17 AM IST

अबूधाबी. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल- 2020) यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया है, जिससे खिलाड़ियों में संक्रमण का खतरा कम हो सके। इसके मुताबिक, 14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में 15 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं होंगे। 

यूएई में आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 2 दिन बाद गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में बीसीसीआई एसओपी को फ्रेंचाइजियों को सौंप देगी। इसी के मुताबिक, टीमें अपनी तैयारियां करेंगी। 

Latest Videos

खिलाड़ियों के साथ फ्रेंचाइजी ओनर को भी मानना होगा प्रोटोकॉल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि जो प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, उनका पालन खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी, गर्लफ्रेंड और फ्रेंचाइजी ओनर को भी करना होगा। इसे किसी भी सूरत में तोड़ने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड को उनके साथ जाने की अनुमति होगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई फैसला नहीं लेगा। इसे फ्रेंचाइजी ही तय करेगी। 

होटल अलॉट होने के बाद नहीं हो सकता बदलाव
बीसीसीआई की एसओपी के मुताबिक, हर खिलाड़ी के 4 कोरोना टेस्ट होंगे। पहले दो टेस्ट भारत से यूएई जाने से पहले होंगे। वहीं, दो टेस्ट क्वारंटाइन के वक्त यूएई में होंगे।   बीसीसीआई की एसओपी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में गाइडलाइन की तर्ज पर ही तैयार की गई है। 

इसके अलावा टीम को एक बार होटल अलॉट हो जाने के बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। इसके अलावा कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वाले कैटर्स और स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। 
 
फैन्स पर फैसला होना बाकी
दर्शक मैच देख पाएंगे या नहीं, अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि यूएई में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ मैचों के बाद दर्शकों को भी स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिल सकती है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts