IRCTC 'बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा', 9 दिन-8 रात और कीमत 17425 रु.

Published : Oct 24, 2024, 04:40 PM IST
IRCTC 'बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा', 9 दिन-8 रात और कीमत 17425 रु.

सार

IRCTC 'बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा' लेकर आया है, जिसमें अम्बेडकर जी और बौद्ध धर्म से जुड़े स्थलों की यात्रा शामिल है। 9 दिनों की यह यात्रा पुणे से शुरू होगी और इसमें दादर, माव, दिल्ली, नागपुर, बोधगया जैसे कई महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।

IRCTC Tour Package: भारतरत्न, संविधान निर्माता अम्बेडकर जी के प्रति देशवासियों में विशेष प्रेम है। उनके जीवन से जुड़े कई स्थलों को भारत सरकार ने भी संजोकर रखा है। इन स्थलों पर जाकर अम्बेडकर जी के जीवन और उनके कार्यों को करीब से देखने का मौका आईआरसीटीसी दे रहा है। सिर्फ 17425 रुपये में IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में "बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा" नाम से एक खास टूर पैकेज शुरू किया है, जिसमें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और बौद्ध धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को शामिल किया गया है। 9 दिनों की इस यात्रा में आप अम्बेडकर जी के जीवन और उनके द्वारा बिताए गए समय के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पैकेज की जानकारी

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम बाबा साहेब अम्बेडकर यात्रा रखा है। केंद्र सरकार के देखो अपना देश अभियान के तहत इसे शुरू किया गया है। यह 8 रात और 9 दिन की यात्रा है, जो पुणे से शुरू होकर पुणे में ही खत्म होगी। इस दौरान मुंबई के दादर स्थित चैत्य भूमि, माव स्थित जन्मभूमि, दिल्ली स्थित महापरिनिर्वाण भूमि और नागपुर की दीक्षा भूमि के दर्शन होंगे। इसके साथ ही, बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल बोधगया, नालंदा, राजगीर, वाराणसी और सारनाथ भी इस यात्रा में शामिल हैं।

कितने दिन की यात्रा

यह यात्रा कुल 9 दिन और 8 रात की है। 12 दिसंबर से यह यात्रा शुरू होगी। 17425 रुपये में आप इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
 

यात्रा का खर्च

एक व्यक्ति के लिए इकॉनमी क्लास स्लीपर टिकट की कीमत 17425 रुपये है। 3AC स्टैंडर्ड के लिए 25,185 रुपये और 2AC कम्पार्टमेंट के लिए 34185 रुपये खर्च आएगा। इसमें ट्रेन, बस, होटल, खाना, गाइड/एस्कॉर्ट और बीमा शामिल है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 662 सीटें उपलब्ध हैं। घरेलू पर्यटन और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के तहत भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन की झलक यात्रियों को दिखाने के उद्देश्य से इस ट्रेन की शुरुआत की गई है।

अधिक जानकारी के लिए

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 9321901845, 8287931895 और 8287931622 पर कॉल या एसएमएस कर सकते हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video