नागरिकता कानून पर जामिया में बवाल, स्टूडेंट्स को लेकर इरफान ने कहा, 'उनकी हालत को लेकर मैं चिंतित'

Published : Dec 16, 2019, 12:13 PM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 01:32 PM IST
नागरिकता कानून पर जामिया में बवाल, स्टूडेंट्स को लेकर इरफान ने कहा, 'उनकी हालत को लेकर मैं चिंतित'

सार

इरफान पठान ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मीलिया इस्लामिया के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है  

नई दिल्ली: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इरफान पठान ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मीलिया इस्लामिया के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है। भारत के लिये 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके पठान ने ट्वीट किया ,''राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मीलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है।''

प्रदर्शनकारियों ने कल न्यू फ्रेंड्स कालोनी में चार बसें और पुलिस की दो गाड़ियां फूंक दी । प्रदर्शन् के दौरान छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत 60 लोग घायल हुए ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम से क्यों डरते थे अंग्रेज, कांग्रेस ने कहां की गलती? PM मोदी ने संसद में बताया इतिहास
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच