IRIPA ने देशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी, कहा- 25000 करोड़ रुपए का भुगतान करे रेलवे

आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

गुवाहाटी. रेलवे ठेकेदारों के संगठन इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (आईआरआईपीए) ने छह मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। ठेकेदारों के संगठन का दावा है कि रेलवे के पास उनके 25,000 करोड़ रुपये के बिल अटके हुए हैं।

रेलवे ठेकेदारों ने कहा वे देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे

Latest Videos

आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। कुमार ने कहा कि हम काफी समय से रेलवे से लंबित बिलों के मुद्दे को सुलझाने को कह रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई राहत नहीं मिली है।

IRIPA ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को लिखा था पत्र 

उन्होंने बताया कि आईआरआईपीए ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन ठेकेदारों से कहा गया कि बजट प्रावधान का पूरा इस्तेमाल हो चुका है और अभी और कोष नहीं है।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts