
गुवाहाटी. रेलवे ठेकेदारों के संगठन इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (आईआरआईपीए) ने छह मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। ठेकेदारों के संगठन का दावा है कि रेलवे के पास उनके 25,000 करोड़ रुपये के बिल अटके हुए हैं।
रेलवे ठेकेदारों ने कहा वे देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे
आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। कुमार ने कहा कि हम काफी समय से रेलवे से लंबित बिलों के मुद्दे को सुलझाने को कह रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई राहत नहीं मिली है।
IRIPA ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को लिखा था पत्र
उन्होंने बताया कि आईआरआईपीए ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन ठेकेदारों से कहा गया कि बजट प्रावधान का पूरा इस्तेमाल हो चुका है और अभी और कोष नहीं है।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.