IRIPA ने देशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी, कहा- 25000 करोड़ रुपए का भुगतान करे रेलवे

Published : Mar 04, 2020, 11:16 PM IST
IRIPA ने देशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी, कहा- 25000 करोड़ रुपए का भुगतान करे रेलवे

सार

आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

गुवाहाटी. रेलवे ठेकेदारों के संगठन इंडियन रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (आईआरआईपीए) ने छह मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। ठेकेदारों के संगठन का दावा है कि रेलवे के पास उनके 25,000 करोड़ रुपये के बिल अटके हुए हैं।

रेलवे ठेकेदारों ने कहा वे देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे

आईआरआईपीए के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ठेकेदार देश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। स्थिति के अनुसार इस बारे में आगे फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं होगा, रेलवे में निर्माण का कोई कार्य नहीं किया जाएगा। कुमार ने कहा कि हम काफी समय से रेलवे से लंबित बिलों के मुद्दे को सुलझाने को कह रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई राहत नहीं मिली है।

IRIPA ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को लिखा था पत्र 

उन्होंने बताया कि आईआरआईपीए ने 29 फरवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को इस मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन ठेकेदारों से कहा गया कि बजट प्रावधान का पूरा इस्तेमाल हो चुका है और अभी और कोष नहीं है।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला