Bisleri-Kinley-Aquafina और Rail Neer मिनरल वॉटर है या पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर? जानें जवाब

Published : Dec 20, 2025, 04:14 PM IST
Bisleri-Kinley-Aquafina और Rail Neer मिनरल वॉटर है या पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर? जानें जवाब

सार

बिसलेरी, किनले जैसे ब्रांड 'मिनरल वॉटर' नहीं, बल्कि 'पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर' हैं। पैकेज्ड पानी को साफ कर मिनरल मिलाए जाते हैं, जबकि असली मिनरल वॉटर प्राकृतिक स्रोतों से आता है। खरीदने से पहले लेबल ज़रूर पढ़ें।

नई दिल्ली: हम बाजार में मिलने वाली किसी भी पानी की बोतल को आम तौर पर 'मिनरल वॉटर' ही कह देते हैं। लेकिन, मशहूर फूड इन्फ्लुएंसर रेवंत हिमात्सिंका (Food Pharmer) ने हाल ही में एक ऐसी जानकारी शेयर की है, जिसने हमारे इस भरोसे को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि हम जो बिसलेरी, किनले या एक्वाफिना रोज़ पीते हैं, वो असली मिनरल वॉटर है ही नहीं।

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर क्या होता है? (Packaged Drinking Water)

हम कहीं भी जाते हैं तो पीने के लिए बिसलेरी, किनले, एक्वाफिना, क्लियर और रेल नीर जैसी बोतलें खरीदते हैं। ये सभी 'पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर' की कैटेगरी में आती हैं। इनका सोर्स आमतौर पर बोरवेल, ग्राउंड वॉटर या नगर निगम का पानी होता है। इस पानी को आरओ (RO), यूवी (UV) या ओजोनाइजेशन जैसे प्रोसेस से साफ किया जाता है। सफाई के बाद, इसमें मिनरल्स को अलग से मिलाया जाता है।

नेचुरल मिनरल वॉटर क्या होता है? (Natural Mineral Water)

वहीं, वेदिका, एवियन, वॉस, हिमालयन और आवा (Aãva) जैसे कुछ ब्रांड्स असली नेचुरल मिनरल वॉटर हैं। इस पानी का सोर्स प्राकृतिक झरने या जमीन के नीचे के स्रोत होते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस पानी को किसी भी केमिकल प्रोसेस से साफ नहीं किया जाता। इसमें मिनरल्स कुदरती तौर पर मौजूद होते हैं।

सेहत के लिए कौन-सा बेहतर है?

सेहत के नजरिए से देखें तो दोनों तरह का पानी पीने के लिए सुरक्षित है। लेकिन, नेचुरल मिनरल्स वाला पानी ज्यादा शुद्ध माना जाता है। रेवंत हिमात्सिंका के मुताबिक, यहां पानी की क्वालिटी से भी बड़ी समस्या इन प्लास्टिक की बोतलों से पैदा होने वाला कचरा है। उन्होंने यह भी बताया है कि प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीना सेहत के लिए भी अच्छा नहीं है।

रेवंत 'लेबल पढ़ेगा इंडिया' अभियान के जरिए खाने-पीने की चीजों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अब से पानी की बोतल पर लगे लेबल को भी पढ़ें और समझें। अगली बार जब आप पानी की बोतल खरीदें, तो एक बार जरूर देखें कि वह 'मिनरल वॉटर' है या 'पैकेज्ड वॉटर'।

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Airport Viral Incident: यात्री से मारपीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट सस्पेंड-क्या हुआ था?
PM Modi Rally Bengal Accident: घने कोहरे में ट्रेन से टकराए रैली जा रहे लोग, 3 की दर्दनाक मौत