यूपीएससी 2023 टॉपर इशिता ने हासिल किया नंबर-1 स्थान, पहले रही हैं नेशनल फुटबॉल प्लेयर, पिता रहे हैं एयर फोर्स अधिकारी

इशिता के पिता वायु सेना में अधिकारी रह चुके हैं, वहीं उनकी मां प्राइवेट स्कूल में टीचर और भाई पेशे से वकील हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2022) की सिविल सर्विस परीक्षा में नोएडा (यूपी) की इशिता किशोर ने नंबर-1 स्थान हासिल किया है। एयर फोर्स अफसर की बेटी इशिता किशोर ने तीसरे अटेम्पट में यह कामयाबी हासिल की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली इशिता ने सिविल सेवाओं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने के बाद कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है और अब वे महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी।

यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने 1st रैंक हासिल करने के बाद कही ये बात

Latest Videos

26 वर्षीय इशिता ने कहा, ‘मुझे पहला स्थान प्राप्त हुआ है यह जानकर बहुत खुशी हो रही है। यह मेरा सपना पूरा होने जैसा है। इस मौके पर मैं अपने परिवार की तहे-दिल से शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया। मैं उनकी शुक्रगुजार हूं क्योंकि वे मेरे साथ तब भी खड़े रहे जब पिछले दो प्रयासों में मैं सफल नहीं हो सकी थी। इसके बाद भी मेरे परिवार ने मुझे लगातार प्राेत्साहित किया।’ इशिता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए वे हर रोज कम से कम 9 घंटे पढ़ाई करती थीं।

नेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रही हैं इशिता

इशिता के पिता वायु सेना में अधिकारी रह चुके हैं, वहीं उनकी मां प्राइवेट स्कूल में टीचर और भाई पेशे से वकील हैं। इशिता ने कहा, ‘मैंने इंडियन एडमिनिस्ट्रटिव सर्विसेज (IAS) चुना है और उत्तरप्रदेश केडर को प्राथमिकता में रखा है।’ इशिता ने आगे कहा, मैं महिला सशक्तिकरण की दिशा में और उपेक्षित लोगों के हित में काम करूंगी।' इशिता ने बताया कि पूर्व में वे नशेनल फुटबॉल प्लेयर भी रही हैं और 2012 का सब्रुतो कप भी खेल चुकी हैं।

टॉप-4 रैंक होल्डर्स में सभी महिलाएं

दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली इशिता ने ऑप्शन सब्जेक्ट में पॉलीटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन विषयों को चुना था। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन भी पूरा किया। बता दें कि 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर से 933 कैंडीडेट क्वालीफाई हुए हैं जिसमें 613 पुरुष व 320 महिलाएं शामिल हैं। इशिता के साथ सभी टॉप-4 रैंक होल्डर्स महिलाएं हैं। इशिता के बाद दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, दूसरे नंबर पर उमा हराथी एन और तीसरे नंबर पर स्मृति मिश्रा का नाम है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?