दिल्ली में इजरायली दूतावास हाई अलर्ट पर, ईरान समर्थित आतंकी हमले की गंभीर आशंका

Published : May 07, 2022, 11:34 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 11:36 PM IST
दिल्ली में इजरायली दूतावास हाई अलर्ट पर, ईरान समर्थित आतंकी हमले की गंभीर आशंका

सार

नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास (Israel embassy) को आतंकी हमले (Terror Attack) की आशंका के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास को निशाना बना सकते हैं।

नई दिल्ली। ईरान समर्थित अपराधियों द्वारा संभावित आतंकी हमले (Terror Attack) की गंभीर आशंकाओं के बीच नई दिल्ली में इजरायल दूतावास (Israel embassy) कथित तौर पर हाल के हफ्तों में हाई अलर्ट पर है। इजरायल को ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास को निशाना बना सकते हैं।

यह जनवरी 2021 में लुटियंस दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट के एक साल से अधिक समय बाद आया है। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती के साथ इजरायली दूतावास के आसपास के पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया था। 

पिछले साल सितंबर में भी जारी किया गया था अलर्ट
विस्फोट की तारीख (29 जनवरी, 2021) भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे होने के साथ मेल खाती थी। सात महीने बाद खुफिया एजेंसियों ने सितंबर में यहूदी छुट्टियों से पहले देशव्यापी आतंकी अलर्ट जारी किया था। चेतावनी दी गई थी कि आतंकी समूह जनवरी 2021 में दिल्ली में इजरायली दूतावास में हुए विस्फोट जैसे हमले कर सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?