स्वतंत्रता दिवस पर अब लॉन्च नहीं होगा EOS 08, ISRO ने बताया लेटेस्ट डेट

लंबे अंतराल के बाद, ISRO ने एक और लॉन्च मिशन की घोषणा की है। EOS-08 एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है।

तिरुवनंतपुरम: ISRO के नए मिशन की लॉन्च तिथि बदल दी गई है। SSLV EOS-08 लॉन्च अब 16 अगस्त को होगा। पहले यह घोषणा की गई थी कि लॉन्च 15 अगस्त को होगा। 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 9:17 बजे लॉन्च निर्धारित है। ISRO का आखिरी लॉन्च मिशन 17 फरवरी को GSLV F14 था।

लंबे अंतराल के बाद, ISRO ने एक और लॉन्च मिशन की घोषणा की है। EOS-08 एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। भारत का सबसे छोटा लॉन्च व्हीकल, SSLV, लॉन्च व्हीकल होगा। यह SSLV का तीसरा परीक्षण लॉन्च होगा। पहले मिशन में असफल रहने के बाद, SSLV का दूसरा मिशन सफल रहा था। अगर यह लॉन्च भी सफल रहा, तो SSLV पूरी तरह से चालू हो जाएगा। EOS-08, एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट, दिन और रात इन्फ्रारेड इमेज लेने में सक्षम है। सैटेलाइट से मिलने वाली जानकारी आपदा प्रबंधन और पर्यावरण अध्ययन में मददगार साबित होगी।  
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025