इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलाने का दिया था आदेश: बीजेपी

Published : May 08, 2022, 02:42 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 02:48 PM IST
इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलाने का दिया था आदेश: बीजेपी

सार

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा है कि भारत में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने सबसे पहले तुर्कमान गेट पर अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर (Bulldozer) के इस्तेमाल का आदेश दिया था।

नई दिल्ली। बुलडोजर को लेकर इन दिनों देश में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर अल्पसंख्यकों का घर तोड़ने के आरोप लगा रहे हैं। पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चलाने का सबसे पहले आदेश पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने दिया था। उस समय दिल्ली के तुर्कमान गेट (Turkman Gate) पर लोगों के घर तोड़े गए थे। 

भाजपा के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने इस संबंध में दो ट्वीट किए। अपने ट्वीट में मालवीय ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी में मनीष तिवारी से लेकर राहुल गांधी तक हर कोई भूलने की बीमारी से पीड़ित है या क्या उन्हें अपने बारे में केवल गलत जानकारी है। नाजियों और यहूदियों को भूल जाइए, भारत में इंदिरा गांधी ने सबसे पहले तुर्कमान गेट पर अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर के इस्तेमाल का आदेश दिया था। 

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में मालवीय ने कहा कि अप्रैल 1976 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं को जबरन नसबंदी कराने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तुर्कमान गेट पर बुलडोजर चलाए गए। 20 लोगों की मौत हो गई। नाजियों के साथ कांग्रेस की रूमानियत इंदिरा गांधी पर रुकनी चाहिए।

 

 

 

 

बता दें कि रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर उनके द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा किया और कहा कि नाजियों ने यहूदियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बुलडोजर तैनात किया था। यहूदियों ने तब इसका इस्तेमाल फिलिस्तीनियों के खिलाफ किया था। हिंदुस्तानी राज्य अब इसका इस्तेमाल अपने अल्पसंख्यकों के खिलाफ कर रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day Security Alert: 30,000 जवान, AI स्मार्ट ग्लास और रियल-टाइम ट्रैकिंग से दिल्ली सील
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट