इंदिरा गांधी ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर चलाने का दिया था आदेश: बीजेपी

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा है कि भारत में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने सबसे पहले तुर्कमान गेट पर अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर (Bulldozer) के इस्तेमाल का आदेश दिया था।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2022 9:12 AM IST / Updated: May 08 2022, 02:48 PM IST

नई दिल्ली। बुलडोजर को लेकर इन दिनों देश में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। विपक्षी दलों के नेता भाजपा पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर अल्पसंख्यकों का घर तोड़ने के आरोप लगा रहे हैं। पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चलाने का सबसे पहले आदेश पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने दिया था। उस समय दिल्ली के तुर्कमान गेट (Turkman Gate) पर लोगों के घर तोड़े गए थे। 

भाजपा के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने इस संबंध में दो ट्वीट किए। अपने ट्वीट में मालवीय ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी में मनीष तिवारी से लेकर राहुल गांधी तक हर कोई भूलने की बीमारी से पीड़ित है या क्या उन्हें अपने बारे में केवल गलत जानकारी है। नाजियों और यहूदियों को भूल जाइए, भारत में इंदिरा गांधी ने सबसे पहले तुर्कमान गेट पर अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर के इस्तेमाल का आदेश दिया था। 

Latest Videos

 

 

अपने दूसरे ट्वीट में मालवीय ने कहा कि अप्रैल 1976 में आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं को जबरन नसबंदी कराने के लिए मजबूर किया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तुर्कमान गेट पर बुलडोजर चलाए गए। 20 लोगों की मौत हो गई। नाजियों के साथ कांग्रेस की रूमानियत इंदिरा गांधी पर रुकनी चाहिए।

 

 

 

 

बता दें कि रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर उनके द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा किया और कहा कि नाजियों ने यहूदियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बुलडोजर तैनात किया था। यहूदियों ने तब इसका इस्तेमाल फिलिस्तीनियों के खिलाफ किया था। हिंदुस्तानी राज्य अब इसका इस्तेमाल अपने अल्पसंख्यकों के खिलाफ कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut