
Pahalgam Attack Update: (नई दिल्ली). पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्ते बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए, भारत ने कई कदम उठाए हैं और दोनों देशों के बीच सीमित व्यापार समेत सभी आर्थिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं.
इससे दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद होने से भारत पर कितना असर पड़ेगा? दोनों देशों के बीच कौन-कौन सी चीज़ों का व्यापार होता था? पाकिस्तान से आयात बंद होने पर भारत में किन चीज़ों के दाम बढ़ सकते हैं?
2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार पर कई पाबंदियां लगा दी थीं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार धीरे-धीरे कम होता गया. 2018-19 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 4,370 करोड़ रुपये से ज़्यादा का था. लेकिन, 2019 के पुलवामा हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान से आयात पर 200% टैक्स लगा दिया. इससे व्यापार में भारी गिरावट आई. आंकड़े बताते हैं कि 2019-20 तक अटारी लैंड पोर्ट के रास्ते होने वाला व्यापार घटकर 2,772 करोड़ रुपये रह गया.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही काफी मुश्किल दौर से गुज़र रही है. महंगाई अपने चरम पर है. दिवालिया होने की कगार पर खड़े इस देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेज़ी से घट रहा है. इससे पाकिस्तान IMF के कर्ज़ पर बहुत ज़्यादा निर्भर हो गया है. ऐसे में, व्यापारिक रिश्तों के पूरी तरह टूटने से भारत से ज़्यादा पाकिस्तान पर असर पड़ेगा.
2021-22 में भारत ने 513.82 मिलियन डॉलर का सामान पाकिस्तान को निर्यात किया. वहीं, पाकिस्तान से सिर्फ़ 2.54 मिलियन डॉलर का सामान आयात किया गया. 2022-23 में पाकिस्तान को निर्यात बढ़कर 627.10 मिलियन डॉलर हो गया. आयात 20.11 मिलियन डॉलर का रहा. लेकिन, 2023-24 में पाकिस्तान से आयात घटकर 2.88 मिलियन डॉलर रह गया. वहीं, भारत का निर्यात बढ़कर 1,180 मिलियन डॉलर हो गया. गौर करने वाली बात ये है कि भारत के कुल व्यापार का 0.06% से भी कम पाकिस्तान के साथ होता है. यानी भारत पाकिस्तान से आयात पर ज़्यादा निर्भर नहीं है. दूसरी तरफ़, पाकिस्तान भारत से आयात पर काफी हद तक निर्भर है.
पाकिस्तान से भारत का आयात: तरबूज़, खरबूजा, सीमेंट, नमक, सूखे मेवे, पत्थर, चूना, कपास, स्टील, चश्मे के लेंस, ऑर्गेनिक केमिकल, धातु के मिश्रण, चमड़े का सामान, तांबा, गंधक, कपड़ा, जूते, मुल्तानी मिट्टी.
भारत से पाकिस्तान का निर्यात: नारियल, फल, सब्ज़ियां, चाय, मसाले, चीनी, तिलहन, पशु आहार, डेयरी उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद, दवाइयां, नमक, गाड़ियों के पुर्ज़े, रंग, कॉफ़ी.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.