दूसरे दिन भी चर्चा में रही इवांका की ड्रेस, भारतीय डिजाइनर ने की है तैयार

Published : Feb 25, 2020, 07:05 PM ISTUpdated : Feb 25, 2020, 07:06 PM IST
दूसरे दिन भी चर्चा में रही इवांका की ड्रेस, भारतीय डिजाइनर ने की है तैयार

सार

  पश्चिम बंगाल की सिल्क से बनी शेरवानी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी। यह शेरवानी मुर्शिदाबाद से लाए गए और हथकरघे से बुने रेशम के कपड़े से बनायी गयी थी।

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में परंपरागत स्वागत के अवसर पर भारतीय डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया भारतीय परिधान पहनकर आईं।

पश्चिम बंगाल की सिल्क से बनी है इवांका की ड्रेस 
 
पश्चिम बंगाल की सिल्क से बनी शेरवानी में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी। यह शेरवानी मुर्शिदाबाद से लाए गए और हथकरघे से बुने रेशम के कपड़े से बनायी गयी थी।  डिजाइनर अनीता डोंगरे ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘शेरवानी एक सदाबहार परिधान है। यह स्टाइल हमने 20 वर्ष पहले तैयार की थी और अच्छी बात यह है कि यह परिधान आज भी कितनी खूबसूरती के साथ प्रासंगिक बना हुआ है। एक दमदार, अलग नजर आने वाला परिधान शेरवानी हर रंग में करिश्माई लगता है लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर सदाबहार नीला, सफेद और काला रंग पसंद है।’’

मेलानिया ने सफेद रंग की शर्ट-ड्रेस पहनी थी जिसे वेनेजुएला के फैशन डिजाइनर कैरोलिना हेरेरा ने डिजाइन किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास