200 करोड़ की ठगी मामले में ED का जैकलीन पर आरोप, सबूतों से की छेड़छाड़, देश छोड़ भागने की कर रही थी प्लानिंग

Published : Oct 23, 2022, 06:46 AM ISTUpdated : Oct 23, 2022, 07:19 AM IST
200 करोड़ की ठगी मामले में ED का जैकलीन पर आरोप, सबूतों से की छेड़छाड़, देश छोड़ भागने की कर रही थी प्लानिंग

सार

200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच एजेंसी ने कहा है कि जैकलीन ने सबूतों से छेड़छाड़ और देश छोड़कर भागने की कोशिश की।

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) द्वारा किए गए 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर ईडी (Enforcement Directorate) ने सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध किया है और कहा कि एक्ट्रेस देश छोड़कर भागने की प्लानिंग कर रही थी।

ईडी ने कहा कि जैकलीन ठगी मामले में गहराई से जुड़ी लग रही है। वह चल रही जांच को प्रभावित कर सकती है। उसने भारत से भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने के कारण ऐसा नहीं कर सकी। जैकलीन ने कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। उसने केवल सबूतों के सामने आने पर खुलासा किया।

कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ा दी है जैकलीन की अंतरिम जमानत 
बदा दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इस केस में मुख्य आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर है। कोर्ट ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और अन्य डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी। जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को एक्ट्रेस को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें- ISRO के सबसे भारी रॉकेट से 36 सैटेलाइट लांच:ब्रिटेन के ‘वन वेब’ का टारगेट है 648 सैटेलाइट्स को लांच कराना

जैकलीन को सुकेश से मिले 7 करोड़ से अधिक के गिफ्ट
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को कथित तौर पर 7 करोड़ रुपए से अधिक के गिफ्ट दिए थे। उसने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी महंगी कारें, बैग, कपड़े, जूते और घड़ियां दी थी। सुकेश जेल में बंद है। उसने अपने वकील को लिखे पत्र में कहा है कि 200 करोड़ रुपए के घोटाले में जैकलीन की कोई भूमिका नहीं है। सुकेश ने कहा है कि रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की रिहाई के लिए पैरवी करने के लिए उसे 200 करोड़ रुपए दिए गए थे।

यह भी पढ़ें- राजकोट मारवाड़ी विवि में रैगिंग के नाम पर बर्बरता, Student के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाईजर, टूथब्रश डाला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?