जहांगीरपुरी हिंसा: शेख हमीद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पथराव के लिए दी थी खाली बोतलें

जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में पुलिस ने सोमवार को शेख हमीद नाम के कबाड़ व्यापारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हमीद ने बताया कि उसने खाली बोतलें पथराव के लिए दी थी। 

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने कहा कि जांच के दौरान एक और आरोपी 36 वर्षीय शेख हमीद को गिरफ्तार किया गया है। वह कबाड़ का व्यापारी है। 

उषा रंगनानी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने खाली बोतलों की आपूर्ति की थी जो घटना के दौरान पथराव के लिए इस्तेमाल की गई थी। क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए अपराह्न 1.30 बजे जहांगीरपुरी थाना में अमन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों को अपने-अपने समुदायों से सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने के लिए कहा गया।

Latest Videos

पुलिस की 14 टीमें कर रही जांच
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की चार टीमों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस की 14 टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जांच शुरुआती चरण में है। अभी तक तीन हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में प्रतिबंध लगाए गए थे। स्थिति बेहतर होने पर पुलिस की तैनाती घटेगी। 

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप- हथियार लेकर जुलूस में शामिल हुए लोग, पुलिस का एक्शन एकतरफा

बता दें कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ITBP की तीन कंपनियों को तैनात किया गया है। दिल्ली में अब तक सीएपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। दरअसल, शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी और गोलीबारी की थी। इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: गोलीबारी के आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस, छतों से फेंके पत्थर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!