जहांगीरपुरी हिंसा: शेख हमीद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पथराव के लिए दी थी खाली बोतलें

जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले में पुलिस ने सोमवार को शेख हमीद नाम के कबाड़ व्यापारी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान हमीद ने बताया कि उसने खाली बोतलें पथराव के लिए दी थी। 

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार शाम को हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में पुलिस ने अब तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने कहा कि जांच के दौरान एक और आरोपी 36 वर्षीय शेख हमीद को गिरफ्तार किया गया है। वह कबाड़ का व्यापारी है। 

उषा रंगनानी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने खाली बोतलों की आपूर्ति की थी जो घटना के दौरान पथराव के लिए इस्तेमाल की गई थी। क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए अपराह्न 1.30 बजे जहांगीरपुरी थाना में अमन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों को अपने-अपने समुदायों से सद्भाव बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने के लिए कहा गया।

Latest Videos

पुलिस की 14 टीमें कर रही जांच
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की चार टीमों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस की 14 टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जांच शुरुआती चरण में है। अभी तक तीन हथियार बरामद किए गए हैं। सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में प्रतिबंध लगाए गए थे। स्थिति बेहतर होने पर पुलिस की तैनाती घटेगी। 

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप- हथियार लेकर जुलूस में शामिल हुए लोग, पुलिस का एक्शन एकतरफा

बता दें कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ITBP की तीन कंपनियों को तैनात किया गया है। दिल्ली में अब तक सीएपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं। दरअसल, शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। उपद्रवियों ने पथराव, आगजनी और गोलीबारी की थी। इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा: गोलीबारी के आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए ले गई पुलिस, छतों से फेंके पत्थर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी