जयपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी की मंजू शर्मा की 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीतीं

JAIPUR Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान में पहले जयपुर सीट का परिणाम आया है। इस सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस से प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 3 लाख 31 हजार 767 मतों से हराया है।

जयपुर. JAIPUR Lok Sabha Election Result 2024: जयपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की  उम्मीदवार मंजू शर्मा (Manju Sharma) को जीत मिल गई है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचारिवास (Pratap Singh Khachariyawas) को 3 लाख 31 हजार 767 मतों से हरा दिया है। 

मंजू शर्मा को पहली बार टिकट मिला और बंपर जीत

Latest Videos

मंजू शर्मा को पहली बार ही टिकट दिया गया था और उन्होनें जयपुर की बेटी बनकर वोट मांगे थे। पहली बार में ही उन्हें टिकट मिला और पहली बार ही वे जीत गई। हांलाकि उनके प्रतिद्धदी माने जाने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी 5 लाख 55 हजार से ज्यादा मत हासिल किए। उसके जवाब में मंजू शर्मा को आठ लाख से भी ज्यादा वोट मिले हैं।

जयपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- रामचरण बोहरा, BJP कैंडीडेट ने जयपुर लोकसभा चुनाव 2019 में दर्ज की जीत

- 12वीं तक पढ़े 2009 में रामचरण बोहरा के पास प्रॉपर्टी की कीमत 16cr. था

- जयपुर के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2014 में खिलाया कमल, रामचरण बोहरा जीते

- रामचरण बोहरा 2014 में पहली बार सांसद बने, 13 करोड़ रु. प्रॉपर्टी शो की थी

- 2009 में जयपुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, महेश जोशी को मिला था समर्थन

- महेश जोशी के पास 2009 के इलेक्शन में कुल दौलत 1cr. थी, कर्ज 12 लाख

- 1989 से लेकर 2004 तक, लगातार 6 बार जयपुर सीट पर खिला कमल का फूल

- गिरधारी लाल भार्गव के नाम जयपुर सीट पर लगातार 6 बार सांसद का रिकॉर्ड

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जयपुर सीट पर 2127021 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1957820 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामचरण बोहरा को जयपुर की जनता ने 2019 के चुनाव में सांसद बनाया था। बोहरा को 924065 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल को 493439 वोट मिला था। हार का अंतर 430626 वोट था। वहीं, 2014 के चुनाव में जयपुर सीट पर कमल खिला था। बीजेपी प्रत्याशी रामचरण बोहरा 863358 वोट पाकर विजयी हुए थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. महेश जोशी को 324013 वोट मिला था। हार का अंतर 539345 वोट था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts