जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को घेरा

सार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी। पिछले 9 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी।

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गया। पिछले 9 दिनों में इस इलाके में होने वाला यह तीसरा मुठभेड़ है। कठुआ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है।

सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी कठुआ जिले के दूर-दराज के इलाके रामकोट में छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जवान करीब पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ शुरू होने के बाद इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है।

Latest Videos

खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई निगरानी और घात लगाए गए। 31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके कारण गोलीबारी हुई। 1 अप्रैल 25 को सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू किया गया।

23 मार्च और 28 मार्च को भी कठुआ में हुआ था मुठभेड़

इससे पहले 23 मार्च को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सान्याल गांव के पास मुठभेड़ हुआ था। मुठभेड़ के दौरान एक लड़की घायल हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे थे। उनकी तलाश की जा रही है।

27 मार्च को कठुआ के जुथाना में एक और मुठभेड़ हुई थी। इसमें चार पुलिस कर्मियों की जान चली गई। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। जुथाना के घने जंगल वाले इलाके में 4-5 आतंकवादी छिपे हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने इनका पता लगा लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts