श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, 1 की मौत, 21 घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने हमला किया। पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड धमाके की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, एक पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 11:56 AM IST / Updated: Mar 06 2022, 06:39 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने हमला किया। पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड धमाके की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। वहीं, एक पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमला करीब शाम 4:20 बजे हुआ। आतंकियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। रविवार होने के चलते बाजार में बहुत अधिक भीड़ थी। इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया। ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आकर 71 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई। वह डाउनटाउन श्रीनगर के रहने वाले थे। घायलों को श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

हमलावरों की तलाश जारी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राकेश बलवाल ने कहा कि जब आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका तो काफी भीड़ थी। एक 71 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवती की हालत गंभीर है। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। धमाके के बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़ें- यूपी STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 94 लाख का अवैध मादक पदार्थ हुआ बरामद

राजनीतिक दलों ने हमले की कड़ी निंदा की है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मैं इस निंदनीय हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं। मृतक को जन्नत में जगह मिले और घायलों को पूर्ण और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।"

 

 

यह भी पढ़ें-  'हम 800 लोग थे, ना पीने को पानी था और ना रोटी'... पोलैंड से एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।