जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की 9 आतंकवादियों की लिस्ट, कहा- ये श्रीनगर और कश्मीर में हैं एक्टिव

Published : Mar 13, 2021, 08:35 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 08:37 PM IST
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जारी की 9 आतंकवादियों की लिस्ट, कहा- ये श्रीनगर और कश्मीर में हैं एक्टिव

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 9 वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी श्रीनगर और कश्मीर घाटी में बाहरी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि ये ये कई अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं। 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 9 वॉन्टेड आतंकवादियों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी श्रीनगर और कश्मीर घाटी में बाहरी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि ये ये कई अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं। 

पोस्टर में वसीम कादिर मीर, शहद खुर्शीद, अस्तन मोहल्ला नटपोरा, इरफान अहमद सोफी, बिलाल अहमद भट, साकिब मंजूर डार, अबिरार नदीम भट, मोहम्मद युसूफ डार, मोहम्मद अब्बास शेख और उबैद साफी डार का नाम है।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग