आंतक के बीच झकझोर देने वाली तस्वीरः आतंकी हमले में सिविलियन की मौत, 3 साल का बच्चा नाना को जगाता रहा

Published : Jul 01, 2020, 08:49 AM ISTUpdated : Jul 01, 2020, 12:17 PM IST
आंतक के बीच झकझोर देने वाली तस्वीरः आतंकी हमले में सिविलियन की मौत, 3 साल का बच्चा नाना को जगाता रहा

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जून के महीने में 48 आतंकी मार गिराए गए हैं।

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की टीम पर आंतकी हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ 179 बटालियन के एक जवान शहीद और तीन घायल हो गए हैं, जबकि एक नागरिक के मारे जाने की खबर है। मारे गए शख्स के साथ उसका तीन साल का बच्चा भी था, जिसे जवानों ने गोली लगने से बचा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतंकी इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। इसके बाद उन्होनें पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। 

पेट्रोलिंग पर निकली थी सीआरपीएफ की एक पार्टी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह सीआरपीएफ की एक पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी। रेबन इलाके में सीआरपीएफ की पार्टी पर फायरिंग की गई। आतंकियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है। 

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन 

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए का अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जून के महीने में 48 आतंकी मार गिराए गए हैं। इस वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं। 

सोमवार को आतंकवादियों ने बड़गाम स्थित 50 आरआर कैंप पर ग्रेनेड फेंका था। हालांकि, ग्रेनेड कैंप पर नहीं गिरा, उससे पहले ही ईंट के एक भट्टे पर जा गिरा। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल और पुलिस दल वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। 

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’