Terror Funding: कथित NGO चलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद NIA ने डाला साउथ कश्मीर में 6 जगहों पर छापा

Published : Nov 25, 2021, 10:04 AM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 10:13 AM IST
Terror Funding: कथित NGO चलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद NIA ने डाला साउथ कश्मीर में 6 जगहों पर छापा

सार

जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवाद की कमर तोड़ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) लगातार छापा मार कार्रवाई कर रही है। आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने वालों के खिलाफ NIA ने फिर से शोपियां सहित 5-6 जगहों पर छापा मारा है।

श्रीनगर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों को फंडिंग(Terror Funding) करने वालों के ठिकानों पर छापा मारा है। NIA ने साउथ कश्मीर के शोपियां सहित 5-6 जगहों पर छापा मारा है। यह छापा पिछले दिनों गिरफ्तार एक कथित NGO चलाने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद मारा गया है। (यह तस्वीर कथित मानवाधिकार कार्यकर्ता परवेज खुर्रम के दफ्तर पर मारे गए छापे के दौरान की है, इनसेट खुर्रम)

लगातार जारी है कार्रवाई
NIA लगातार आतंकवादियों के मददगारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल में NIA ने श्रीनगर से एक कथित मानवाधिकार कार्यकर्ता 43 वर्षीय खुर्रम परवेज को अरेस्ट किया था। NIA ने 22 नवंबर की सुबह श्रीनगर स्थित खुर्रम के घर पर छापा मारा था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। खुर्रम की पत्नी समीना के मुताबिक, NIA ने खुर्रम का लैपटॉप और 2 मोबाइल भी जांच के लिए अपने कब्जे में लिए हैं। खुर्रम परवेज को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून यानी UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है। खुर्रम ‘जम्मू कश्मीर कोलिशन ऑफ सिविल सोसाइटी’का समन्वयक है।

28 अक्टूबर को भी NIA ने कई जगहों पर छापा मारा था
NIA ने 28 अक्टूबर को भी कुछ कथित NGOs और अन्य संगठनों पर धर्मार्थ गतिविधियों की आड़ में भारत विरोधी ताकतों के लिए धन जुटाने के खिलाफ कार्रवाई की थी। NIA ने 28 अक्टूबर को परवेज के घर सहित बेंगलुरु आदि 10 जगहों पर छापा मारा था। बता दें कि धारा 370(Article 370) हटने के बाद से आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। अब वे टारगेट किलिंग यानी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं, ताकि वे घाटी छोड़कर चले जाएं। इसके बाद से सुरक्षाबल भी लगातार एनकाउंटर कर रहे हैं।

सालभर के अंदर 50 से अधिक बार छापेमारी
टेरर फंडिंग को खत्म करने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियां सख्त हैं। पिछले कई दिनों से कश्मीर में NIA कार्रवाई कर रहा है। 25 नवंबर की सुबह से ही शोपिया जिले के वाची और जैनपोरा इलाके में NIA ने छापा मार दिया था। इस दौरान बड़ी संख्या में भी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। बता दें कि सालभर के अंदर NIA ने जम्मू-कश्मीर में 50 से अधिक बार छापा मारा है। इस सिलसिले में 20 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये लोग कथित NGOs और धार्मिक संगठनों की आड़ में आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाते थे। 8 अगस्त, 2021 को भी NIA ने 45 ठिकानों पर रेड डाली थी।

यह भी पढ़ें
Jammu Kashmir : भीड़भाड़ वाली सड़क पर सरेआम एनकाउंटर, टीचर के हत्यारे TRF कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर
महबूबा की केंद्र को चेतावनी : जम्मू-कश्मीर के लोग गोडसे के भारत में नहीं रह सकते, अनुच्छेद 370 बहाल करें
ACB Raid: 15 अधिकारियों के घर जब पहुंची 400 लोगों की टीम; ड्रेनेज पाइप; छत, वॉशबेसिन हर जगह से बरसा 'पैसा'

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड