नहीं सुधर रहा पाकिस्तान, तोड़ा सीजफायर; काम कर रहे सेना के जवानों पर दागे मोर्टार, दो पोर्टर शहीद

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पुंछ जिले गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद दोनों जवान पोर्टर हैं। इसके साथ ही दो अन्य जवान घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 11:19 AM IST

श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसका नतीजा है कि एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। ये घटना पुंछ जिले गुलपुर सेक्टर की है। हमले में शहीद होने वाले दोनों जवान सेना में पोर्टर हैं। 

काम कर रहे थे सैनिक, हुआ हमला 

Latest Videos

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने पुंछ में भारी गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत की सीमा में मोर्टार छोड़े। जिसके चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब पाकिस्तान ने आर्मी पोर्टर पर फायरिंग की उस वक्त वे इलाके में काम कर रहे थे, तभी पाकिस्तान की ओर से फायर किए गए मोर्टार और गोलियों की चपेट में वे आ गए। 

सुबह 11 बजे की गोलीबारी 

घटना की जानकारी देते हुए सेना ने कहा, "आज 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बेवजह नियंत्रण रेखा पर मोर्टार फायरिंग शुरू कर दी। ये घटना पुंछ जिले के गुलपुर की है। सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में सेना के दो पोर्टर शहीद हो गए, जबकि दो पोर्टर घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्ताल में भर्ती कराया गया है.

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। भारत पाकिस्तान की हर हरकत का लगातार जवाब दे रहा है। भारत की जोरदार कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के पोस्ट को  अपना निशाना बनाया है। वहीं, इस फायरिंग के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के मुताबिक इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts