जम्मू-कश्मीर: क्यों खास है जेड-मोड़ सुरंग, होंगे क्या फायदे? जानें खास बातें

Published : Jan 12, 2025, 02:39 PM IST
Z Morh Tunnel Jammu Kashmir

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बनी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस सुरंग से सोनमर्ग अब साल भर खुला रहेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह का सफर आसान होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बने जेड-मोड़ सुरंग (Z-morh tunnel) का उद्घाटन करेंगे। सामरिक रूप से अहम होने के साथ ही यह आर्थिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के बन जाने से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। श्रीनगर से कारगिल/लेह जाने में समय कम लगेगा।

6.5 किलोमीटर लंबा है जेड-मोड़ सुरंग

जेड-मोड़ सुरंग की लंबाई 6.5 किलोमीटर है। दो लेन वाले इस सुरंग को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाया गया है। इसका नाम सड़क के Z-आकार वाले खंड के नाम पर रखा गया है।

पहले गगनगीर से सोनमर्ग आने जाने के लिए जिस सड़क का इस्तेमाल किया जाता था उसपर यातायात हिमस्खलन के चलते बाधित रहता है। बर्फबारी के चलते कई महीनों तक यह बंद रहता है। जेड-मोड़ सुरंग से सोनमर्ग तक पूरे साल सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकेगा।

सिर्फ 15 मिनट में पूरा होगा कई घंटे लंबा सफर

जेड-मोड़ सुरंग पार करने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे। सुरंग बनने से पहले इस क्षेत्र में पहाड़ों पर चढ़ने-उतरने वाली टेढ़ी-मेढ़ी सड़क से गुजरना पड़ता था। इसमें कई घंटे लगते हैं। सुरंग के चालू हो जाने पर सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। लद्दाख जाने और अमरनाथ यात्रा करने में मदद मिलेगी। इससे पूरे इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

जेड-मोड़ सुरंग बनाने में खर्च हुए 2,680 करोड़ रुपए

जेड-मोड़ सुरंग परियोजना की लागत 2,680 करोड़ रुपए है। मुख्य सुरंग 10.8 मीटर की है। इसमें 7.5 मीटर की घोड़े की नाल के आकार की एक भागने वाली सुरंग है। इसमें 8.3 मीटर की डी-आकार की वेंटिलेशन सुरंग, 110 मीटर और 270 मीटर की प्रमुख पुलिया और 30 मीटर की एक छोटी पुलिया भी शामिल है।

जेड-मोड़ सुरंग का रणनीतिक महत्व

लद्दाख में सैनिकों और साजो-सामान की आवाजाही के लिए जोजिला सुरंग क्षेत्र महत्वपूर्ण है। सर्दियों के दौरान लद्दाख में अत्यधिक बर्फबारी के कारण जोजिला दर्रा बंद हो जाता है। इससे वहां पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इस सुरंग से पूरे साल सड़क मार्ग से लद्दाख पहुंचा जा सकेगा। इससे सीमा तक सैनिकों और साजो-सामान को ले जाना आसान होगा। जेड-मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग से जुड़ेगा। इसे अभी बनाया जा रहा है। यह सुरंग लद्दाख के कारगिल जिले तक पहुंचने के लिए जोजिला दर्रे से होकर गुजरेगी। जोजिला सुरंग को एशिया की सबसे लंबी सुरंग बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने शेयर की जेड-मोड़ सुरंग की तस्वीरें, पीएम मोदी ने कही ये बातें

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?