शोपियां में 3 आतंकी ढेर, इनमें कामरान जहूर भी शामिल, सेना ने मुख्यधारा में लौटाने की कोशिश की थी

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। यहां शोपियां के तुर्कवनगम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए। ये ऑपरेशन इस महीने का 9 वां बड़ा ऑपरेशन था। जून में अब तक सुरक्षाबलों ने 28 आतंकियों को ढेर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2020 2:09 AM IST / Updated: Jun 16 2020, 10:40 AM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। यहां शोपियां के तुर्कवनगम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए। ये ऑपरेशन इस महीने का 9 वां बड़ा ऑपरेशन था। जून में अब तक सुरक्षाबलों ने 28 आतंकियों को ढेर किया है।

इन आतंकियों में शादाब करेवा का कामरान जहूर मन्हास भी शामिल है। कामरान से राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग अफसर कर्नल एके सिंह ने मुख्य धारा में लौटने की अपील की थी। इतना ही नहीं वे उसके घर पर भी गए थे, ताकि वह आतंकी संगठन छोड़ दे। लेकिन कामरान ने अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही वह लौटा।

जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए तीनों आतंकी
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को शोपियां के तुर्कवनगम में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए। इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल थे।
 


इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकी हुए ढेर
सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस साल अब तक 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। सेना के अफसरों ने बताया था कि स्थानीय लोग अब हिंसा से बाहर आना चाहते हैं। ऐसे में आतंकियों को अब उनका साथ नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर ही कश्मीर में ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

जून में हुए ये बड़े एनकाउंटर
- 1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
- 3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया। 
- 5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर।
- 13 जून- कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढेर।
- 14 जून- शोपियां के तुर्कवनगम में 3 आतंकी मारे गए।

Share this article
click me!