जम्मू-कश्मीर में सैन्य बलों ने फिर दो आतंकवादी मार गिराए, कुलगाम में दूसरा एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया है। सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 19, 2022 1:54 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। रविवार को कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतकंवादियों में एक पाकिस्तानी आतंकी था जो लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा हुआ था। मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 

पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि कुलगाम जिले में एक और मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना ने उत्तरी कश्मीर के लोलाब इलाके में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख से पूछताछ की। उसके बताए अनुसार सैन्य ऑपरेशन शुरू किया गया।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि ठिकानों की तलाशी के दौरान, छिपे हुए आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में सैन्य बल के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादी भी फंस गया। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान एक पाकिस्तानी के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।
आईजीपी कश्मीर ने ट्वीट किया कि चल रहे मुठभेड़ में फंसे गिरफ्तार आतंकियों के साथ 2-3 और आतंकवादी हैं।

पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि भारी गोलीबारी चल रही थी। दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में एक और मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी जारी थी लेकिन अब तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 

Share this article
click me!