देवेंद्र सिंह निलंबित, घर से मिला सेना कैंप का नक्शा, डीजीपी ने कहा, आतंकियों जैसा बर्ताव होगा

डीएसपी देवेंद्र सिंह केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा मारा, जिसमें एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर तलाशी ली गई। छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा मिला। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 12:44 PM IST

नई दिल्ली. डीएसपी देवेंद्र सिंह केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने देवेंद्र सिंह के रिश्तेदारों के घर छापा मारा, जिसमें एक बैंक ऑफिसर, एक डॉक्टर के घर तलाशी ली गई। छापेमारी में सेना की 15वीं कोर का पूरा नक्शा मिला। इसके अलावा साढ़े सात लाख रुपये और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि देवेंद्र सिंह को निलंबित किया जा चुका है। बर्खास्तगी की सिफारिश सरकार से की गई है। उसके साथ आतंकियों की तरह बर्ताव किया जाएगा।

"संसद हमले के मामले की भी जांच होगी"
डीजीपी ने कहा, देवेंद्र सिंह के नेक्सस की जांच की जाएगी। जो भी इसमें शामिल होगा उसपर कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ी तो संसद हमले के मामले की भी जांच होगी। उन्होंने कहा कि 
हमने देवेंद्र  सिंह मामले की जांच एनआईए को ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, इस मामले की बड़े ऐंगल से जांच करने की जरूरत है।

देवेंद्र के रिश्तेदारों पर शक
सुरक्षा एजेंसियों को देवेंद्र के रिश्तेदारों पर शक है। हो सकता है कि देवेंद्र ने रिश्तेदारों के पास पैसे छिपाए हो। छापेमारी में पूरे इलाके का जायजा लेने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।  

क्या है देवेंद्र सिंह मामला
डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी की सुबह जवाहर टनल से पहले गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि डीएसपी देवेंद्र श्रीनगर से अपनी आई 10 कार में घर से निकला। उनके साथ हिज्जबुल के दो टॉप आतंकी भी थे। उनपर आतंकियों का साथ देने का आरोप है।

Share this article
click me!