जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, अभी आतंकियों को पहचान नहीं हो सकी है।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हुए हैं। मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट भी है।
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को कुलगाम के नागनाद चिम्मेर में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था।
इस साल अब तक 133 आतंकी ढेर
पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से शांति भंग करने की कोशिश में जुटा है। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबल लगातार जवाब दे रहे हैं। भारत ने इस साल अब तक 133 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें कई कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं।
अकेले जून में ढेर किए 51 आतंकी
- 1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
- 3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया।
- 5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर।
- 13 जून- कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढेर।
- 14 जून- शोपियां के तुर्कवनगम में 3 आतंकी मारे गए।
- 18 जून- अवंतीपोरा 4 आतंकी ढेर।
- 19 जून- शोपियां में 4 आतंकी ढेर।
- 21 जून- सुरक्षाबलों ने शोपियां में 3 आतंकी मार गिराए।
- 23 जून - पुलवामा में 2 आतंकी मारे गए।
- 25 जून- बारामूला के सोपोर में 2 आतंकी ढेर।
- 26 जून- त्राल में 3 आतंकी मारे गए।
- 29 जून- अनंतनाग के खुलचोहर में 3 आतंकी मारे गए।
- 30 जून- अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर।