कश्मीर:एक्शन में आर्मी, 24 घंटे में अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, मस्जिद के अंदर घुसकर 2 को मारा

Published : Jun 19, 2020, 10:05 AM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 10:58 AM IST
कश्मीर:एक्शन में आर्मी, 24 घंटे में अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, मस्जिद के अंदर घुसकर 2 को मारा

सार

जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो ही जाती है। ऐसे में अवंतीपोरा और शोपियां में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है। अवंतीपोरा में गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था, जबकि बाकी आतंकी पास की मस्जिद में छिप गए थे। शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में दोनों मारे गए हैं।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो ही जाती है। ऐसे में अवंतीपोरा और शोपियां में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है। अवंतीपोरा में गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था, जबकि बाकी आतंकी पास की मस्जिद में छिप गए थे। शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में दोनों मारे गए हैं। वहीं, शोपियां के मुनांद में भी गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था। मुनांद में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। अवंतीपोरा के मेज पंपोर में गुरुवार को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया था। 

जामा मस्जिद में घुसे थे दो आतंकी 

जब सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था तो अंतकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को मार गिराया था, लेकिन दो आतंकी स्थानीय जामा मस्जिद के अंदर घुस गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की थी, लेकिन वह नहीं माने। शुक्रवार की सुबह स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के कमांडो मस्जिद के अंदर घुस गए हैं और दोनों आतंकियों को मार गिराया। खास बात है कि सुरक्षाबलों ने फायरिंग या आईईडी का इस्तेमाल नहीं किया था। उनकी लाश को कब्जे में ले लिया है।

शोपियां में चल रहा सर्च ऑपरेशन 

वहीं, शोपियां के मुनांद में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहीं पर गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों का मानना है कि इस जगह पर कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक्शन जारी है। बीते दो हफ्ते में 15 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं। वहीं, इस साल सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकियों का सफाया किया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अब उनका फोकस नॉर्थ कश्मीर से आतंकियों को खत्म करने का है।

 

डीजीपी ने दी जानकारी 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी थी। मस्जिद में छिपे दो आतंकवादियों को भी ऑपरेशन टीम ने मार गिराया। इसके साथ ही मीज, पंपोर में तीनों आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाश की जा रही है। शोपियां के मुनंद में एक आतंकवादी मारा गया और आतंकवादियों के मारे जाने की उम्मीद है। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला