
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) ज़िले के त्राल (Tral) क्षेत्र के नादिर गांव में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकी आमिर नज़ीर वानी (Amir Nazir Wani) का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आमिर अपनी मां और बहन से आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात कर रहा है और हथियार डालने की गुहार के बावजूद सरेंडर से इनकार कर देता है।
वीडियो कॉल पर आमिर वानी, AK-47 थामे हुए बात करता नजर आ रहा है। वीडियो कॉल पर उसकी मां और बहन ने उसे बार-बार कहा कि वह हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण कर दे। मां की आंखों में आंसू थे। कॉल पर आमिर ने जवाब दिया-आर्मी को आने दो, फिर देखता हूं।
वीडियो कॉल के दौरान आमिर ने न सिर्फ अपनी मां और बहन से बात की बल्कि अपने साथी आतंकी आसिफ अहमद शेख (Asif Ahmed Sheikh) की बहन से भी बातचीत की, जो अपने भाई की खैरियत पूछ रही थी। बताया जा रहा है कि यह कॉल उस घर से किया गया जहां वे छिपे हुए थे और जहां बाद में मुठभेड़ शुरू हुई।
इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए। आमिर नज़ीर वानी, आसिफ अहमद शेख और यावर अहमद भट (Yawar Ahmad Bhat), तीनों जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) आतंकी संगठन से जुड़े थे। ये पुलवामा ज़िले के ही निवासी थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने पहले इन्हें आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन आतंकियों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी।
इससे पहले सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी आसिफ शेख के घर को IED से उड़ाया था। इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस वीडियो कॉल में जो दृश्य सामने आया, वह सिर्फ एक मुठभेड़ की कहानी नहीं है, बल्कि एक मां की बेबसी, एक बहन की दुआ, और एक रास्ता भटके बेटे की जिद की दास्तान भी है। आमिर के पास मौका था, जीवन का रास्ता चुनने का, पर उसने बंदूक उठाने का रास्ता चुना और अंतत: जिन गोलियों से दूसरे को शिकार बनाता था, गुरुवार को वह उसी का शिकार बन गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.