आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री ने दिया जम्मू-कश्मीर को ‘बेस्ट लर्निंग एंड शेयरिंग स्पेस’ पुरस्कार

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर को ‘बेस्ट लर्निंग एंड शेयरिंग स्पेस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 7:14 AM IST / Updated: Oct 02 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली(New Delhi).  केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर को ‘बेस्ट लर्निंग एंड शेयरिंग स्पेस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।

बयान में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर ने 60 फीसदी लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाए और उन्हें इसके दायरे में शामिल किया। यह काम योजना के लागू होने के पहले छह महीनों में कर लिया गया।

बयान में बताया गया कि राज्य को ‘बेस्ट लर्निंग एंड शेयरिंग स्पेस’ का पुरस्कार यहां आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ समारोह में दिया गया। यह आयोजन सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना के एक साल पूरा होने के मौके पर किया गया। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!