कुलगाम में मुठभेड़: 5 आतंकी ढेर, शुरू हुआ सेना का सर्च ऑपरेशन

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए। इस ऑपरेशन में 2 जवान भी घायल हुए हैं। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकी मारे गए। वहीं, इस एनकाउंटर में भारत के 2 जवान भी घायल हुए हैं। आतंकियों को खत्म करने के बाद अब सैनिक पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।

आतंकियों ने अचानक शुरू की अंधाधुंध फायरिंग

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, 19 दिसंबर को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस कैडर ने मिलकर कुलगाम में एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। सैनिकों को बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव के आसपास कुछ संदिग्ध गतिविधि मिली। इसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को ढेर कर दिया। अब इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है, ताकि कोई आतंकी बच न सके।

Latest Videos

28 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने ढेर किए थे तीन आतंकी

इससे पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। उस वक्त आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जवाब में सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

1 नवंबर को आतंकियों ने यूपी के दो मजदूरों को मारी गोली

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले 1 नवंबर को आतंकवादियों ने यूपी के दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारी थी। हमले में घायल हुए दो लोगों की पहचान 20 वर्षीय उस्मान मलिक और 25 वर्षीय सोफियान के रूप में हुई थी। इससे पहले 20 अक्टूबर को आतंकियों ने एक लोकल डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने गांदेरबल जिले में सुरंग निर्माण कंपनी के लिए काम कर रहे मजदूरों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें बिहार के दो मजदूरों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी देखें: 

जम्मू-कश्मीर: सेना की एम्बुलेंस पर हमला, मारे गए 3 आतंकी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?