J&K: शोपियां में जवानों पर आतंकियों ने की थी फायरिंग, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी ढेर

Published : Sep 25, 2020, 08:17 AM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 11:40 AM IST
J&K: शोपियां में जवानों पर आतंकियों ने की थी फायरिंग, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी ढेर

सार

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमेशा से ही कायराना हरकत करते आए हैं। आतंकियों की कायराना हरकत घाटी में जारी है। अब शोपियां में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने हमला किया और भाग गए। शोपियां में मिनी सचिवालय में तैनात जवानों पर फायरिंग हुई है।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आतंकी हमेशा से ही कायराना हरकत करते आए हैं। आतंकियों की कायराना हरकत घाटी में जारी है। अब शोपियां में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने हमला किया और भाग गए। शोपियां में मिनी सचिवालय में तैनात जवानों पर फायरिंग हुई है। हालांकि, अब तक हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें दो आतंकियों के ढेर होने की खबर आई है। सेना की तरफ से अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

 

एडवोकेट बाबर कादरी पर भी हुआ जानलेवा हमला 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार शाम हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी पर जानलेवा हमला किया। इसमें उनकी मौत हो गई। हमले के तुरंत बाद बाबर कादरी को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। बाबर कादरी जम्मू-कश्मीर ही नहीं देश भर में जाना पहचाना नाम थे। उन्हें टीवी डिबेट में अक्सर देखा जाता रहा है। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबर कादरी ने अपने एक अंतिम ट्वीट में खुद की जान को खतरा बताया था।

सीआरपीएफ जवान शहीद

बडगाम में आतंकवादियों के हमले में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान शहीद हो गया है। गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के जवान पर नजदीक से गोली चला दी थी, जिसमें जवान घायल हो गया था। उसे श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने जवान की मौत की पुष्टि की थी। आतंकवादियों ने जवान की रायफल भी छीन ली थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?