जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत: शोपियां में तीन प्रवासियों को गोली मारी

Published : Jul 13, 2023, 10:34 PM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 01:34 AM IST
poonch update 3 terrorist involved in attack on army vehicle Massive search ops underway to trace terrorists

सार

Jammu Kashmir Terrorists attack: जम्मू-कश्मीर में शोपियां में गुरुवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है।

Jammu Kashmir Terrorists attack: जम्मू-कश्मीर में शोपियां में गुरुवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने गगरान में तीन प्रवासियों को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी फरार हो गए। घायलों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याओं को अंजाम देकर दहशत का माहौल बनाया जा रहा। हमला के बाद पूरे घाटी में सुरक्षाबलों में अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रात में कमरे में घुसकर मारी गोली

शोपियां में एसओजी कैम्प के पास इरशाद हुसैन का घर है। इनके घर में किराया पर कई प्रवासी रहते हैं। रोजीरोटी के लिए ये जम्मू कश्मीर में रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे नकाबपोश आतंकी हथियारों के साथ इरशाद के घर में घुसे और फिर प्रवासियों के बारे में जानकारी ली। उनके कमरे में एक एक कर घुसे और फायरिंग कर दी।

अचानक हमले से हडकंप

तीनों के कमरे में घुसकर पर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने वारदात की जानकारी सुरक्षाबलों को दी। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

पीड़ित बिहार के रहने वाले

तीनों घायल बिहार के सोपोल जिला के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान अनमोल कुमार पुत्र अमरदीप्र, हीरालाल यदु पुत्र दरसी यादव, पिंटू कुमार पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर में प्रवासी लोगों पर आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। आतंकवादी टारगेट कर प्रवासियों को मार रहे हैं। कश्मीरी पंडितों और प्रवासी लोगों की हत्या से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें:

मिशन मून का कल सफर तय करेगा Chandrayaan-3: जानिए पूरे अभियान का पूरा डिटेल, कैसे और कहां से होगी लांचिंग

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS