जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकवादी हमले, एक नागरिक की मौत, पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर घाटी (kashmir) में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल में दो आतंकी हमले हुए। इनमें एक घटना में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरे हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी (kashmir) में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल में दो आतंकी हमले (Terrorist Attck) हुए। इनमें एक घटना में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरे हमले में एक पुलिसकर्मी (Police personal) घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि एक घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई। यहां आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) घायल हो गए। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया- श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5: 55 बजे यह हमला हुआ। इस दौरान आतंकियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के पास ही गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रऊफ को एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News