जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकवादी हमले, एक नागरिक की मौत, पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर घाटी (kashmir) में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल में दो आतंकी हमले हुए। इनमें एक घटना में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरे हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 3:17 PM IST

श्रीनगर। कश्मीर घाटी (kashmir) में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल में दो आतंकी हमले (Terrorist Attck) हुए। इनमें एक घटना में आतंकियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरे हमले में एक पुलिसकर्मी (Police personal) घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि एक घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई। यहां आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) घायल हो गए। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया- श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5: 55 बजे यह हमला हुआ। इस दौरान आतंकियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के पास ही गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रऊफ को एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर