जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स से बौखलाए आतंकियों ने बुधवार को सीआरपीएफ के बंकर पर गोलीबारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह गोलीबारी अनंतनाग के केपी रोड स्थित सीआरपीएफ की 40वीं बटालियन पर की गई। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 
 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स से बौखलाए आतंकियों ने बुधवार को सीआरपीएफ के बंकर पर गोलीबारी की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह गोलीबारी अनंतनाग के केपी रोड स्थित सीआरपीएफ की 40वीं बटालियन पर की गई। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। 

2022 में 14 आतंकी मारे गए
पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि इस साल (2022) 8 एनकाउंटर ऑपरेशंस में अब तक कुल 14 आतंकी मारे जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई को देखते हुए आतंकी बौखलाए हैं और हमले कर रहे हैं। घाटी में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें भी जारी हैं। 

पिछले हफ्ते सोमवार को भी कुलगाम में दो आतंकी मारे थे
सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ही दो आतंकियों को ढेर किया था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई कर दो आतंकियों को मार गिराया था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- शौर्य चक्र से सम्मानित ये कमांडर आमरण अनशन पर बैठा, राजस्थान सरकार से है दुखी..नौकरी तक से दे चुका है इस्तीफा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!