अब तक 100: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुलगाम में 2 आतंकी मारे गए; जून में 24 दहशतगर्द हुए ढेर

कुलगाम के निपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने जून के महीने में 8 मुठभेड़ों में 24 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 10 जून को शोपियां के सुगू में 5 आतंकी मार गिराए थे।

श्रीगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। कुलगाम के निपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने जून के महीने में 8 मुठभेड़ों में 24 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 10 जून को शोपियां के सुगू में 5 आतंकी मार गिराए थे।

सुरक्षाबलों को कुलगाम के निपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर हुए हैं। 

Latest Videos

 


इस साल करीब 100 आतंकी हुए ढेर
सुरक्षाबलों के मुताबिक, इस साल अब तक करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। सेना के अफसरों ने बताया था कि स्थानीय लोग अब हिंसा से बाहर आना चाहते हैं। ऐसे में आतंकियों को अब उनका साथ नहीं मिल रहा है। 

जून में हुए ये बड़े एनकाउंटर
- 1 जून- नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून- पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी ढेर किए गए।
- 3 जून- पुलवामा जिले के कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों का एनकाउंटर किया। 
- 5 जून- राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून- शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून- शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून- शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर।
- 13 जून- कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी ढेर।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025