मोदी और जापानी पीएम ने चटखारे लेकर खाई पानीपुरी, बनाई लस्सी, साथ में आम पन्ना का लुत्फ उठाया-देखें 10 BEST PHOTOS

Published : Mar 20, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Mar 20, 2023, 08:50 PM IST

PM Kishida India visit: भारत आए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को पीएम मोदी के साथ दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया। यहां उन्होंने पानी पुरी खाई, आम पन्ना और लस्सी का लुत्फ उठाया।

PREV
110

द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने सोमवार को दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया।

210

दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष को देखा। यहां दोनों नेता बाल बोधि वृक्ष पर प्रार्थना करने और पुष्पवर्षा करने के बाद पार्क में टहले।
 

310

जापान से लगभग 27 घंटे की यात्रा के बाद सोमवार की सुबह दिल्ली पहुंचे किशिदा ने पार्क के गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना भी चखा।
 

410

दोनों राष्ट्राध्यक्ष, पार्क में काफी देर तक टहलते रहे, बेंच पर बैठकर बातचीत की, चाय पिया।

510

इसके पहले भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पीएम नरेंद्र मोदी ने चंदन की लकड़ी से बनीं बुद्ध की प्रतिमा कदम्ब की लकड़ी वाले नक्काशीदार बक्से में भेंट की। कदम्ब की लकड़ी को भारतीय संस्कृति में बेहद शुभ माना जाता है।

610

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) सोमवार को भारत पहुंचे। वह दो दिनी यात्रा पर आए हैं। भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री का पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस के बाहर उनका स्वागत किया। 

710

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और जापान के बीच मिलकर हथियार बनाने समेत कई मुद्दों पर बात हुई। पीएम मोदी ने भारत आए मेहमान को गिफ्ट देकर स्वागत किया।

810

जापान के हिरोशिमा में मई महीने जी7 लीडर्स समिट होने जा रहा है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए आमंत्रण भी दिया। 
 

910

किशिदा भारत में इस साल सितंबर महीने में आयोजित जी20 लीडर्स समिट में भी भाग लेने पहुंचेंगे। 
 

1010

मार्च की अपनी भारत यात्रा के दौरान किशिदा ने अगले पांच वर्षों में भारत में पांच ट्रिलियन येन (3,20,000 करोड़ रुपये) का निवेश लक्ष्य निर्धारित किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories