
नई दिल्ली। संसद (Parliament) ने सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (NDPS) संशोधन विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। त्रिपुरा हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद इसकी कुछ कमियां दूर करने के लिए लाया गया है। कानून बनने के बाद यह विधेयक इस संबंध में लाए गए एक अध्यादेश का स्थान लेगा। इस बीच राज्यसभा में सोमवार को चर्चा के दौरान मामला गर्म हो गया। विधेयक पर चर्चा करने के लिए जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती, क्योंकि समझ नहीं आता कि जब आप इस तरफ से चिल्लाकर वेल में जाते थे, उस वक्त को याद करूं या फिर आज आप जो कुर्सी पर बैठे हैं उस वक्त को याद करूं।
इस पर बीजेपी (BJP) सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है। उस वक्त चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे थे। उन्होंने जय बच्चन को माननीय सदस्य कहकर अपनी बात दोबारा रखने के लिए कहा। इसपर जया ने कहा शुक्रिया- कि आपने मुझे माननीय कहा, लेकिन अगर आप मुझे सच में माननीय समझते हैं, तो मेरी बात ध्यान से सुनें। हमें न्याय चाहिए। हम उनसे (सरकार) न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन क्या आपसे कर सकते हैं? सदन के सदस्यों और जो बाहर 12 सदस्य बैठे हैं उनके लिए आप क्या कर रहे हैं?
रवैया यही रहा तो जल्द बुरे दिन आएंगे
इस बात के बीच सदस्यों ने उन्हें याद दिलाया कि नारकोटिक्स बिल पर बोलना है। लेकिन जया बच्चन ने पीठासीन भुवनेश्वर कालिता से कहा- आप मत बोलिए, मेरा मौका है बोलने का..आप क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमारे पास इसने बड़े-बड़े मुद्दे हैं चर्चा करने के लिए लेकिन हमने यहां 3-4 घंटे दिए हैं, सिर्फ क्लैरिकल एरर पर डिस्कस करने के लिए। हो क्या रहा है... यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आप किसके आगे बीन बजा रहे हैं? देखिए, आपके बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं। अगर आपका रवैया इसी तरह चलता रहा, तो आपके बुरे दिन बहुत जल्द आएंगे।
व्यक्तिगत टिप्पणी पर भड़कीं
जया को फिर रोका गया तो उन्होंने कहा कि आप बात ही मत करने दो, सदन में भी न बैठें, गला ही घोंट दीजिए हमारा आप लोग।
इसपर किसी सदस्य ने उनपर व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिसे लेकर जया बच्चन भड़क गईं और उन्होंने कहा, 'इस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए। कोई किसी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी के भी दिल में अपने साथियों के लिए और बाहर बैठे सांसदों के लिए कोई सम्मान नहीं है। आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हूं।
यह भी पढ़ें
पिछले दो सालों में पाकिस्तान ने LOC पर 5,601 बार सीज फायर का उल्लंघन किया, Parliament में सरकार ने दी जानकारी
'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित' यौन उत्पीड़न के अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.