सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने कस्टडी में लिया

Published : May 04, 2024, 07:16 PM ISTUpdated : May 04, 2024, 07:48 PM IST
HD Revanna

सार

एचडी रेवन्ना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसआईटी ने रेवन्ना को हिरासत में लिया है। 

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के किडनैपिंग मामले में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसआईटी ने रेवन्ना को हिरासत में लिया है। SIT, राज्य में सैकड़ों महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न के केस की जांच कर रही है। विधायक एचडी रेवन्ना के सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना इस मामले में आरोपी हैं। बाप-बेटे पर एक घरेलू सहायक ने भी यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

दो मई को मैसूर की एक महिला के अपहरण का केस दर्ज कराया गया। यह महिला, एचडी रेवन्ना के घर पर करीब पांच साल तक काम करती रही। करीब तीन साल पहले महिला ने काम छोड़ा था। बताया जा रहा है कि महिला भी यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं में एक है। महिला के बेटे ने एचडी रेवन्ना और उनके सहयोगी सतीश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। महिला के बेटे ने बताया कि 26 अप्रैल को एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश ने उन्हें उठाया था। लेकिन उसी दिन घर पहुंचा दिया गया। लेकिन 29 अप्रैल को फिर उनको रेवन्ना के आदमी उठा ले गए और वह तबसे लापता है।

राजशेखर फरार

महिला को मैसूर जिले के कलेनहल्ली गांव में एचडी रेवन्ना के निजी सहायक राजशेखर के फार्महाउस से रेस्क्यू किया गया था। महिला 29 अप्रैल से लापता थी। एक गुप्त सूचना के बाद एसआईटी अधिकारियों ने उसे राजशेखर के फार्महाउस से बरामद किया। वह वहां बंधक थी। एसआईटी द्वारा उनके फार्महाउस में महिला का पता लगाने के बाद से राजशेखर फरार हैं। महिला को बेंगलुरू लाया जाएगा, जहां उसका बयान होगा।

शिकायत के बाद सतीश को किया था अरेस्ट

महिला के बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने सतीश बबन्ना को अरेस्ट कर लिया। उससे पूछताछ के बाद एचडी रेवन्ना को भी पूछताछ के लिए पुलिस बुलाती रही लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद शनिवार को एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया। उधर, अरेस्ट से बचने के लिए पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल जज गजानन भट्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज करते हुए 6 मई को सुनवाई मुकर्रर की है।

एसआईटी ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

उधर, सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही एसआईटी ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। एसआईटी ने एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही सीबीआई से रिक्वेस्ट किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए। दरअसल, हासन में वायरल हुए करीब तीन हजार से अधिक सेक्स वीडियोस के सामने आने के बाद 27 अप्रैल को सांसद प्रज्वल रेवन्ना विदेश भाग गया था।

701 महिलाओं ने महिला आयोग को लिखा पत्र

हासन सेक्स स्कैंडल की पीड़िता सैकड़ों महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राज्य की करीब 701 महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना की सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है। महिलाओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली फिर हुए भाजपाई, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कराया ज्वाइन

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना