अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश रच रहा जैश ए मोहम्मद, मसूद अजहर के मैसेज से हुआ खुलासा

Published : Dec 25, 2019, 01:06 PM IST
अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश रच रहा जैश ए मोहम्मद, मसूद अजहर के मैसेज से हुआ खुलासा

सार

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों ने एक मैसेज इंटरसेप्ट किया है। सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े टेलीग्राम चैनल पर एजेंसियों ने मसूद अजहर का मैसेज इंटरसेप्ट किया है। 

लखनऊ. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों ने एक मैसेज इंटरसेप्ट किया है। सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े टेलीग्राम चैनल पर एजेंसियों ने मसूद अजहर का मैसेज इंटरसेप्ट किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि टेलीग्राम चैनल पर मसूद अजहर का मैसेज शेयर किया गया, इसमें राम जन्म भूमि पर हमले की बात कही गई है। इस इनपुट के बाद देशभर में अलर्ट भी जारी किया गया। 

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा एजेंसियों को भी यह जानकारी दे दी है। साथ ही अयोध्या समेत अन्य अहम शहरों में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कहा गया है। 

आर्टिकल 370 हटने के बाद से आतंकी हमले की फिराक में है जैश
इस साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान में जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद अगस्त में भारत सरकार ने आर्टिकल 370 वापस ले लिया था, उसी के बाद से जैश लगातार भारत में हमले की फिराक में है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख बिपिन रावत भी इसका जिक्र कर चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल