खुशखबरी : भारत में लॉन्च हुई कोरोना वायरस की सबसे सस्ती दवा, कीमत सिर्फ 39 रुपए

भारत में कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर आई है। कोरोना की एक सस्ती दवा लॉन्च की गई। दवा कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) की बनाई गई इस दवा का नाम फैवीवेंट (Favivent) है, जिसे फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से बाजार में मिलेगी। दवा की कीमत 39 रुपए प्रति टैबलेट है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 6:48 AM IST

नई दिल्ली.भारत में कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर आई है। कोरोना की एक सस्ती दवा लॉन्च की गई। दवा कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) की बनाई गई इस दवा का नाम फैवीवेंट (Favivent) है, जिसे फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से बाजार में मिलेगी। दवा की कीमत 39 रुपए प्रति टैबलेट है।

हल्के लक्षण वाले मरीजों को दिया जा सकेगा
यह दवा कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों को दिया जा सकेगा। फर्म ने बताया कि फैवीवेंट 200 मिलीग्राम की टैबलेट में आएगी। इसके एक पत्ते में 10 टैबलेट होगी।

तेलंगाना की फार्मास्यूटिकल प्लांट में बन रही दवा
कंपनी ने बताया कि दवा तेलंगाना के एक फार्मास्यूटिकल प्लांट में किया जा रहा है। इससे पहले फार्मा कंपनी ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स ने जानकारी दी थी कि वह फैवीटॉन ब्रांड नाम से फेविपिरविर दवा की कीमत 59 रुपए प्रति टैबलेट होगी। 

देश में कोरोना केस 13 लाख पार
भारत में कोरोना के केस 13 लाख के पार पहुंच चुका है, इनमें से 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लाख 49 हजार ठीक भी हुए हैं। चार लाख 56 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

24 घंटे में कोरोना के 48 हजार मरीज
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 हजार 916 नए मामले सामने आए और 757 लोगों की मौतें हुई। कोरोना केस में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है। 

Share this article
click me!