हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन से होगी नोटों की गिनती

पुलिस ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। विधायकों के अलावा, एसयूवी में दो अन्य व्यक्ति भी थे।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 30, 2022 7:01 PM IST / Updated: Jul 31 2022, 12:58 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक कार से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की है। कार में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक यात्रा कर रहे थे। स्थानीय पुलिस प्रमुख ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बरामद राशि कितनी है, इसका सटीक निर्धारण करने के लिए नोट काउंटिंग मशीनों का उपयोग करना पड़ेगा। तीनों कांग्रेसी विधायकों को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लेकर रुपयों का स्रोत व सबूत मांग रही है। ये सभी एक गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर (Midnapore) की ओर जा रहे थे। 

हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने शनिवार शाम को रोका। तलाशी में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी मिली है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे। उनको पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर रोका गया था। उन्होंने कहा कि कुल राशि का पता लगाने के लिए कैश काउंटिंग मशीनें लाई जा रही हैं। विधायकों से भी पूछताछ की जा रही है कि पैसे का स्रोत क्या था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

Latest Videos

फॉर्च्यूनर पर 'जामतारा विधायक' है लिखा 

पुलिस ने कहा कि विधायकों के अलावा, एसयूवी में दो अन्य व्यक्ति भी थे। पुलिस की तलाशी में पकड़ी गई गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूपी पर 'जामतारा विधायक' लिखा हुआ है। इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, जबकि कच्छप रांची जिले के खिजरी से विधायक हैं और कोंगारी सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से विधायक हैं। झारखंड कांग्रेस ने दावा किया कि भारी मात्रा में नकदी हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की भाजपा की साजिश का हिस्सा थी, जिसमें वह लालू प्रसाद की राजद के साथ एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: 

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज

शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

गुजरात दंगों का सबूत गढ़ने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को झटका, कोर्ट का बेल से इनकार

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया